हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी, जंगला काटकर अंदर घुसे थे चोर - THEFT IN REWARI BANK

रेवाड़ी के कोसली में चोरों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जंगला काटकर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Theft in Central Bank
रेवाड़ी के बैंक में चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 6:50 PM IST

रेवाड़ी: जिले के कोसली क्षेत्र में चोरों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक का जंगला काटकर और बैंक में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि चोरों के हाथ कैश नहीं लग पाया. आज सुबह जंगला टूटा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कोसली सीआईए और कोसली थाना प्रभारी रामचंद्र ने मौके का मुआयना किया.

डीवीआर भी साथ ले गए चोर : जानकारी के अनुसार, चोर मेन गेट की साइड में लगे जंगले को तोड़कर अंदर घुसे थे और गैस कटर से एक अलमारी को भी काटा था. गनीमत ये रही कि अलमारी में नकदी नहीं थी, केवल दस्तावेज ही पाए गए. पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंची तो पता चला कि चोर कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए. चोरों ने बैंक से 4 बैटरी और 3 प्रिंटर की चोरी की है.

बैंक का निरीक्षण करते पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

क्या बोले थानाधिकारी : कोसली थाना प्रभारी रामचन्द्र ने बताया कि सूचना के बाद वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. चोरों ने गैस कटर से अलमारी को काटा हुआ था. हालांकि, बैंक का कैश सुरक्षित है, लेकिन बैटरी, प्रिंटर और डीवीआर की चोरी हो गई है. अभी शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी.

चोरों ने अलमारी को भी काटा (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details