जींद:उचाना शहर की देवा सिंह कॉलोनी में राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला की बहन के मकान में चोरी की बड़ी घटना हुई. चोरों ने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 30 से 35 तोला सोना, आधा किलो चांदी एवं नगदी साथ ले गए. चोर जाते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीडीआर को भी साथ ले गए.
चोरी की वारदात का पता सुबह चला जब घर के लोग उठे तो मकान के कमरे में सामान बिखरा मिला. पुलिस ने सुभाष बराला के भांजे अमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोरी की सूचना मिलने पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. चोरों ने मकान के दरवाजे की जाली को तोड़ कर दरवाजे को अंदर से खोला और फिर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. अमित ने बताया कि हर रोज की तरह परिवार के लोग मकान के दरवाजों को सही तरीके से बंद करके सो गए थे. सुबह जब उठे तो मकान का सामान बिखरा हुआ था. मकान में रखी तिजोरी खुली हुई थी. चोर तिजोरी से करीब 30 तोले सोना, आधा किलो चांदी और 5 लाख की नगदी ले गए. यहां से जाते समय सीसीटीवी का डीवीडीआर भी वो साथ ले गए.