दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में आर्थिक अपराध शाखा के एसपी के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी - noida theft case - NOIDA THEFT CASE

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में आर्थिक अपराध शाखा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों के समान और जेवराज चोरी कर ली. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

आर्थिक अपराध शाखा के एसपी के घर चोरी
आर्थिक अपराध शाखा के एसपी के घर चोरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में चोरों और लुटेरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश प्रतिदिन वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं. वहीं, पुलिस खानापूर्ति करते हुए उन्हें जल्द पकड़ने की बात कह रही है. ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला, जहां बदमाशों द्वारा एक एसपी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने नगदी और ज्वेलरी सहित लाखों का सामान चोरी किया. संबंधित थाना अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक अपराध शाखा के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित के घर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती सामान चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि चोरों के बारे में उन्हें ठोस जानकारी मिली है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार:सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत में अरुण त्यागी ने बताया कि जब वह पैदल जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने सर्फाबाद गांव के पास से उनके गले से सोने की चेन लूट ली. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते समय हेलमेट लगा रखा था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्पोर्ट्स बाईक सवार बदमाशों ने लूटा मोबाइल:बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-63 में एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया. बदमाशों ने पीड़ित को धक्का देकर घायल करने का भी प्रयास किया. पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-63 पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली के पटेल नगर निवासी अमन कुमार ने शिकायत में बताया कि वह ऑफिस से सेक्टर-63 जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details