इंदौर।जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सेवन स्टेप गार्डन में एक प्रोफेसर की बेटी की शादी में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सीसीटीवी में बैग ले जाते हुए कैद हुआ है. उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर की एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के दौरान उसने अपने कमरे में तेज साउंड में म्यूजिक लगाया हुआ था. जिसके कारण उसकी चीख परिजनों को सुनाई नहीं दी.
प्रोफेसर की बेटी की शादी में चोरी
पहला मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सेवन स्टेप गार्डन में प्रोफेसर की बेटी का विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान शादी में काफी अच्छे कपड़े पहनकर चोरों की टोली ने भी प्रवेश किया. मौका देखकर उनमें से एक चोर स्टेज पर पहुंचा और काफी देर तक वहां पर खड़ा रहा. कुछ ही देर में ज्वेलरी और अन्य लिफाफे के बैग पर हाथ साफ कर फरार हो गया. फिलहाल यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार की बात कही है.