रुड़की:क्षेत्र के श्मशान घाट पर जलती चिता के ऊपर भरभरा कर छत गिर गई है. हादसे के बाद लोगों ने चिता के ऊपर से मलबे को हटाया और उसके बाद चिता में दोबारा आग दी गई. हादसा उस समय हुआ, जब चिता में आग लगाकर लोग बाहर निकल रहे थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
अजय कुमार का लंबी बीमारी से हुआ था निधन:मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर साल्हापुर गांव निवासी अजय कुमार उर्फ काला नाम का व्यक्ति पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. बुधवार (18 सितंबर) को अजय कुमार की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसके बाद मृतक व्यक्ति के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को अजय कुमार की मौत की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी की.