उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जारी रहेगी, कोर्ट के आदेश के बाद बनी थी भ्रम की स्थिति - PROCESS ADJUSTMENT TEACHERS

बेसिक शिक्षा के सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया पत्र. जनपद के भीतर शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जारी.

बेसिक शिक्षा के सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया पत्र
विभागीय आदेश : शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया रहेगी जारी (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 1:57 PM IST

लखनऊ: प्राथमिक शिक्षकों के समायोजन को लेकर उच्च न्यायालय ने सरकारी नीतियों को असंगत ठहराया था. न्यायालय के निर्णय से एक दिन पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के समायोजन को लेकर आदेश भी जारी किया था. इसे लेकर न्यायालय के आदेश के बाद भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. इसे दूर करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि जनपद के भीतर होने वाली समायोजन प्रक्रिया जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी किए गए, विभागीय आदेश में कहा गया है, कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का जनपदीय समायोजन पहले की भांति जारी रहेगा. शैक्षिक सत्र 2024-25 में जनपद के भीतर स्थानांतरण और समायोजन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरे जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि प्राइमरी स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 45 बच्चों पर दो शिक्षक, 60 बच्चों पर तीन शिक्षक, 75 बच्चों पर चार शिक्षक और 90 बच्चों पर पांच शिक्षक, के मानक तय किए गए हैं. लेकिन माना जाता है कि वर्तमान में इस मानक के अनुसार 85 फीसदी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कत्तई नहीं है.

यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षकों के समायोजन को रद्द किया, कहा- गलतियों को सुधारे विभाग

इन विद्यालयों में होना है समायोजन व स्थानांतरण :

  • ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बक्शी का तालाब में 18 विद्यालय, 4 कंपोजिट, 14 प्राथमिक हैं
  • चिनहट में 9 विद्यालय, 2 कंपोजिट, 7 प्राथमिक हैं
  • गोसाईगंज में 22 विद्यालय, 3 कंपोजिट, 19 प्राथमिक हैं
  • काकोरी में 8 विद्यालय, 1 कंपोजिट, 7 प्राथमिक हैं
  • मलिहाबाद में 16 विद्यालय, 2 कंपोजिट, 14 प्राथमिक हैं
  • माल में 24 विद्यालय, 5 कंपोजिट, 19 प्राथमिक हैं
  • मोहनलालगंज में 13 विद्यालय, 3 कंपोजिट, 10 प्राथमिक हैं
  • सरोजनीनगर में 18 विद्यालय, 2 कंपोजिट, 16 प्राथमिक हैं
  • शहरी क्षेत्र में नगर क्षेत्र जोन 2-2 विद्यालय, नगर क्षेत्र जोन 3-2 विद्यालय, नगर क्षेत्र जोन 4-3 विद्यालय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details