शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर बदलाव हुआ है. राष्ट्रपति भवन से प्राप्त सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति अब 6 मई को शिमला आएंगी. पहले ये दौरा 30 अप्रैल को प्रस्तावित था. ऐसे में सरकार नए शेड्यूल के अनुसार तैयारियों में जुट गई है. शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास 'द रिट्रीट' में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हिमाचल आने पर राष्ट्रपति 'द रिट्रीट' में भी ठहरते हैं. बता दें कि पिछले साल भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गर्मियों में शिमला आईं थी. इस बार भी राष्ट्रपति के सम्मान में एट होम का आयोजन किया जा रहा है.
CU के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
हिमाचल दौरे के दौरान राष्ट्रपति का धर्मशाला जाने का भी कार्यक्रम तय है. जहां वो केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. वहीं राष्ट्रपति का वानिकी विश्वविद्यालय सोलन के दीक्षांत समारोह में जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया था. राष्ट्रपति भवन से पहले जो टेंटेटिव शेड्यूल आया था, उसमें उनका 30 अप्रैल से 5 मई तक शिमला का कार्यक्रम निर्धारित था. ऐसे में राष्ट्रपति के डिप्टी सेक्रेटरी मिलिट्री शिमला में अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली थी लेकिन अब दौर को बदलाव को लेकर राष्ट्रपति भवन से नया शेड्यूल जारी हुआ है. अब राष्ट्रपति 6 मई से 10 मई तक हिमाचल में रहेंगी.
पिछले साल पहली बार शिमला आई थीं द्रौपदी मुर्मू