हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में बदलाव, 6 मई को आएंगी शिमला - President Droupadi Murmu - PRESIDENT DROUPADI MURMU

President Droupadi Murmu Shimla Visit: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शिमला दौरा तय हो गया. अब राष्ट्रपति 30 की बजाय 6 मई को शिमला आएंगे. 5 दिन के उनके कार्यक्रम में क्या खास होगा. पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 2:07 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर बदलाव हुआ है. राष्ट्रपति भवन से प्राप्त सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति अब 6 मई को शिमला आएंगी. पहले ये दौरा 30 अप्रैल को प्रस्तावित था. ऐसे में सरकार नए शेड्यूल के अनुसार तैयारियों में जुट गई है. शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास 'द रिट्रीट' में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हिमाचल आने पर राष्ट्रपति 'द रिट्रीट' में भी ठहरते हैं. बता दें कि पिछले साल भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गर्मियों में शिमला आईं थी. इस बार भी राष्ट्रपति के सम्मान में एट होम का आयोजन किया जा रहा है.

CU के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

हिमाचल दौरे के दौरान राष्ट्रपति का धर्मशाला जाने का भी कार्यक्रम तय है. जहां वो केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. वहीं राष्ट्रपति का वानिकी विश्वविद्यालय सोलन के दीक्षांत समारोह में जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया था. राष्ट्रपति भवन से पहले जो टेंटेटिव शेड्यूल आया था, उसमें उनका 30 अप्रैल से 5 मई तक शिमला का कार्यक्रम निर्धारित था. ऐसे में राष्ट्रपति के डिप्टी सेक्रेटरी मिलिट्री शिमला में अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली थी लेकिन अब दौर को बदलाव को लेकर राष्ट्रपति भवन से नया शेड्यूल जारी हुआ है. अब राष्ट्रपति 6 मई से 10 मई तक हिमाचल में रहेंगी.

पिछले साल भी शिमला आई थीं राष्ट्रपति (18 अप्रैल 2023 की तस्वीर)

पिछले साल पहली बार शिमला आई थीं द्रौपदी मुर्मू

शिमला दौरे के दौरान राष्ट्रपति छराबड़ा स्थित अपने सरकारी निवास रिट्रीट में रुकेंगी और प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात भी करेंगी. गौरतलब है कि 'द रिट्रीट' देश में मौजूद तीन राष्ट्रपति के आधिकारिक निवासों में से एक है. इसमें एक दिल्ली का राष्ट्रपति भवन, दूसरा हैदराबाद का राष्ट्रपति निलायम और तीसरा शिमला का रिट्रीट है.

पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 21 अप्रैल तक चार दिन के दौरे पर शिमला आई थीं. वो राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का पहला हिमाचल दौरा था. ऐसे में शिमला आने पर राजभवन में उनके लिए सिविक रिसेप्शन भी हुई थी. राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में पिछले साल 20 अप्रैल को एट होम का आयोजन हुआ था.

ये भी पढ़ें:मिट्टी की दीवारें, लकड़ी का काम, ऐसा है शिमला का राष्ट्रपति निवास रिट्रीट, अब तीन दिन यहां से चलेगा प्रेसीडेंट सेक्रेटेरियेट

ये भी पढ़ें:शिमला के राष्ट्रपति निवास में रामनाथ कोविंद को नहीं मिली थी घूमने की इजाजत, बाद में राष्ट्रपति बनकर हुई एंट्री

ये भी पढ़ें:आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन 'दि रिट्रीट', यहां से करें ऑनलाइन बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details