फरीदाबाद: बीते 3 नवम्बर को शहर के सर्वोदय अस्पताल में कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टर का नंबर मांगने और फिर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. कॉल अटेंडर को धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए दी धमकी: एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि 3 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की, और 6 नवंबर को धमकी देने वाले आरोपी 27 वर्षीय अंकित को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार के कैमूर जिले के गांव बीरो का रहने वाला है, और वो पटना में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल और एक दूसरे अस्पताल में भी इलाज चला था. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी प्रेमिका की मां की मौत हो गई थी, जिस पर उसने प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन कर धमकी दी थी. उसने बताया कि उसका किसी भी गैंग या गिरोह से कोई संबंध नही है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है.