हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के नामी शिक्षण संस्थान के मालिक पर महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, केस दर्ज - SIRMAUR MOLESTATION CASE

सिरमौर में शिक्षण संस्थान के मालिक पर संस्थान में ही तैनात एक महिला कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर

शिक्षण संस्थान के मालिक पर महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप
शिक्षण संस्थान के मालिक पर महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 6:35 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नामी शिक्षण संस्थान के मालिक पर संस्थान में ही तैनात एक महिला कर्मी ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर पुलिस ने संस्थान के मालिक को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है, जो अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ है. ऐसा न करने की सूरत में जल्द आरोपी की गिरफ्तारी भी संभव है. मामला जिला मुख्यालय नाहन से जुड़ा है.

पुलिस की तरफ से सोमवार शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में मामले से जुड़ी जानकारी मीडिया के साथ सांझा की गई. इसके मुताबिक नाहन के एक शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारी ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वो संस्थान की नाहन शाखा में मौजूद थी, तो उनके मोबाइल पर संस्थान के मालिक सोनू (काल्पनिक नाम) ने कॉल कर नीचे सड़क पर आने को कहा और गाड़ी में ऑफिस के काम से जाने की बात कही. इसके बाद वो नाहन शाखा से संस्थान के मालिक सोनू की गाड़ी में बैठी तो वो अपने ऑफिस न जाकर उसे सीधा शिमला रोड से होते हुए किसी सुनसान जगह ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा.

महिला कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि संस्थान मालिक उसे बार-बार शराब पीने के लिए बोल रहा था. वो काफी घबराई हुई थी, जिसने अपनी समझ से अपनी लाइव लोकेशन और मैसेज आदि अपने दोस्त को भेजे और अपनी मां के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई. इसके बाद उसने अपने घरवालों को सारी बात बताई.

एएसपी ने बताया कि,'महिला कर्मचारी कि उक्त शिकायत पर संस्थान के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत महिला थाना में केस दर्ज किया गया. मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है, जिसमें तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है. इस सिलसिले में आरोपी मनोज राठी को मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है, जो अब तक जांच में शामिल नहीं हुआ है. जांच में शामिल न होने की स्थिति में उसे गिरफ्तार किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस होटल में परिणय सूत्र में बंधे नीरज चोपड़ा और हिमानी, जानिए कितना है यहां एक रात का किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details