देहरादून: 1 जनवरी 2025 से नए टाइम टेबल में स्टेशनों का स्टॉपेज टाइम बढ़ने जा रहा है. साथ ही नए टाइम टेबल में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदल रहे हैं. जीरो नंबर में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदल रहे है. जीरो नंबर से चल रही ट्रेनें अब कोरोना काल से पहले वाले नंबर से ही संचालित होगी.
बता दें कि साल 2020 में कोविड काल के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का टैग लगाते हुए जीरो नंबर से चलाया जा रहा था. जीरो होने से इनका किराया भी तीन गुना था. जनरल की टिकट 10 रुपए की बजाय जीरो से चल रही पैसेंजर ट्रेनों का किराया 30 रुपए था, लेकिन कुछ समय पहले किराया पुराना हो गया पर नंबर अब तक नहीं बदले, जिसके चलते अब एक जनवरी से कोरोना से पहले नंबर अब बदले जाएंगे. साथ ही यात्रियों और कारोबारियों की सुविधाओं पर भी फोकस किया गया है.
- सहारनपुर से देहरादून का पहले 04373-74 और अब 54341-42 नंबर है.
- नजीबाबाद से कोटद्वार का पहले 04387-88 और अब 54385-86 नंबर है.
- चंदौसी से ऋषिकेश का पहले 04359-60 और अब 54463-64 नंबर है.
- मुरादाबाद से सहारनपुर का पहले 04301-02 और अब 64565-66 मेमू ट्रेनें नंबर है.
- मुरादाबाद से लालकुआं का पहले 05331-32 ओर अब 55301-02 नंबर है.
- मुरादाबाद से रामनगर का पहले 05333-34 और अब 65303-04 नंबर है.
- मुरादाबाद से काशीपुर का पहले 05353-54 और अब 65307-08 नंबर है.