भीलवाड़ा. प्रियंका गांधी के करीबी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की मां सीता देवी को राज्य सरकार ने जहाजपुर प्रधान के पद से निलंबित कर दिया है. इसके विरोध में सोमवार को जहाजपुर कस्बा बंद रखा गया. यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर की मां सीता देवी गुर्जर जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान है. राज्य सरकार ने उन्हें विभागीय जांच के बाद निलंबित करने के आदेश दिए. उनके निलंबन के विरोध में जिले के जहाजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के लोग जहाजपुर उप खंड मुख्यालय पहुंचने लगे.