राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, नामी ग्रोसरी स्टोर से पकड़ा गया नकली घी - Action on fake ghee - ACTION ON FAKE GHEE

चिकित्सा विभाग ने मिलावट को लेकर जयपुर के मालवीय नगर स्थित एक नामी ग्रोसरी स्टोर में कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां बड़ी मात्रा में नकली घी बेचा जा रहा था. एक ग्राहक द्वारा नकली घी की शिकायत पर टीम जांच के लिए स्टोर पहुंची थी.

चिकित्सा विभाग की कार्रवाई
चिकित्सा विभाग की कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 6:57 PM IST

जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को चिकित्सा विभाग ने जयपुर में मिलावट को लेकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग ने जयपुर के मालवीय नगर स्थित एक नामी ग्रोसरी स्टोर में कार्रवाई की, जहां बड़ी मात्रा में नकली घी बेचा जा रहा था. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि एक ग्राहक द्वारा घी की शिकायत पर टीम जांच के लिए स्टोर पहुंची. मौके पर पाया गया कि सरस कंपनी के घी के एक ही बैच नंबर और एक ही सीरीज के कई सारे घी के डिब्बे पैकिंग करके बेचे जा रहे थे. इसके बाद सरस डेयरी के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर और एनालिस्ट को बुलाकर जांच कराई गई, तो पाया गया कि यह सारा घी नकली है. उन्होंने बताया कि ये घी जयपुर के ही एक डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सप्लाई किया गया था.

इसे भी पढ़ें- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 हजार 898 किलो नकली घी को पकड़ा - Action Against Adulteration

डिस्ट्रीब्यूटर पर कार्रवाई :अतिरिक्त खाद्य आयुक्तपंकज ओझा ने बताया कि इस मौक़े पर एक टीम को विश्वकर्मा स्थित डिस्ट्रीब्यूटर के यहां जांच के लिए भेजा गया. इसी कम्पनी द्वारा ही स्टोर में नक़ली घी की सप्लाई की जा रही थी. ओझा ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि डिस्ट्रीब्यूटर असली घी की आड़ में नकली घी भी पैक करके ग्रोसरी स्टोर में सप्लाई कर रहा था. इसके बाद नकली घी के डिब्बे सीज किए गए हैं. फिलहाल डिस्ट्रीब्यूटर से पूछताछ की जा रही है कि उसने ही कहां-कहां नकली घी सप्लाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details