कानपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर महानगर की शाखा टोली के स्वयंसेवकों को संबोधित करते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की यात्रा मार्ग का नाम ही शाखा है. उन्होंने कहा जिस तरह कुम्हार की चाक पर मिट्टी घूमते घूमते जैसे एक विशेष वस्तु के आकार को प्राप्त कर लेती है, ठीक वैसे ही संघ की शाखा में आने वाले स्वयंसेवक व्यक्तिगत से उठकर राष्ट्रहित का चिंतन करने लगता है. उसकी नजर में संपूर्ण समाज उसका परिवार हो जाता है. यही संघ का वैशिष्ट्य है, यही संघ के संस्कार हैं.
कानपुर में बोले दत्तात्रेय होसबाले, हर स्वयंसेवक को राष्ट्रहित के लिए काम करना चाहिए - Dattatreya Hosabale Kanpur
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले कानपुर में आयोजित शाखा टोली समागम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मच से कहा कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की यात्रा मार्ग का नाम ही शाखा है.
![कानपुर में बोले दत्तात्रेय होसबाले, हर स्वयंसेवक को राष्ट्रहित के लिए काम करना चाहिए Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-02-2024/1200-675-20789264-thumbnail-16x9-kanpur.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 19, 2024, 6:29 PM IST
वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ की विस्तार से चर्चाःदरअसल, शहर के वीएसएसडी डिग्री कालेज में आयोजित शाखा टोली समागम कार्यक्रम में दत्तात्रेय होसबाले शामिल हुए थे. यहां उन्हें मंच पर आरएसएस के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों संग देख स्वयंसेवक बेहद उत्साहित दिखे. देर शाम तक उन्होंने अलग-अलग सत्रों में जहां स्वंयसेवकों को कई जानकारियां दीं, वहीं वरिष्ठ पदाधिकारियों संग संघ के विस्तार पर चर्चा भी की.
शाखा क्षेत्र का हर परिवार, स्वयंसेवक के लिए अपना परिवार:दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, एक मैदान एक पार्क में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवक के लिए शाखा क्षेत्र का प्रत्येक परिवार उसका अपना परिवार हो जाता है. प्रत्येक परिवार के दु:ख, उत्सव स्वयंसेवकों के जीवन का अंग हो जाता है. स्वयंसेवक और संघ को अपने लिए कुछ नहीं करना है, उसके लिए सर्वप्रथम देश है. शाखा एक ऐसी साधना स्थली है, जहां पर आने वाला स्वयंसेवक प्रत्येक कार्य को देश समाज हित में केंद्रित करके ही सोचता है.
80 साल तक स्वयंसेवकों ने लिया हिस्साःआरएसएस के प्रांच प्रचार प्रमुख डा.अनुपम ने बताया कि कार्यक्रम में कानपुर महानगर की बाल शाखा से लेकर प्रौढ़ शाखा की शाखा टोली के 8 साल की आयु से लेकर 80 साल तक सभी स्वयंसेवक मौजूद थे. साथ ही कार्यक्रम में 3576 शाखा टोली के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. जबकि मुख्य रूप से क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्र जीत सिंह, प्रांत संघचालक भवानी भीख, प्रांत प्रचारक श्रीरा, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम, अजीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे.