नई दिल्ली: उत्तर भारत में अगले कुछ दिन तेज गर्मी का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में तापमान बढ़ोतरी के साथ ही लू चलने की आशंका व्यक्त की है. दिल्ली के मौसम की अगर बात करें तो यहां पर लोगों की भीषण गर्मी से हालत खराब है.
दिल्ली में इस हफ्ते का तापमान (SOURCE: IMD WEBSITE) - बुधवार को नजफगढ़ देश का सबसे गर्म इलाका दर्ज किया गया, यहां का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री रिकार्ड किया गया
नजफगढ़ का इस हफ्ते का तापमान (SOURCE: IMD WEBSITE) - दूसरे नंबर पर राजधानी का ही नरेला और उत्तर प्रदेश का कानपुर रहा
- जहां का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
लोगों को सिर्फ मॉनसून का इंतजार
एक तरफ दक्षिण भारत के राज्यों में हो रही तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं. और मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि मानसून महाराष्ट्र और केरल में आ चुका है.
दिल्ली में आज का मौसम कैसा है?
मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 34 डिग्री, गुरुग्राम में 33 डिग्री, गाजियाबाद में 34 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 33 डिग्री, नोएडा में 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री तो न्यूनतम 30 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. ज्यादातर जगहों पर लू चलेगी.चिलचिलाती धूप के बीच आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 195 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 205, गुरुग्राम में 202, गाजियाबाद 198, ग्रेटर नोएडा में 276, नोएडा में 215 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक 316 और चांदनी चौक में 332 AQI बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. सिरी फोर्ट में 209, द्वारका सेक्टर 8 में 230, पटपड़गंज में 219, सोनिया विहार में 204, जहांगीरपुरी में 253, रोहिणी में 225, विवेक विहार में 218, नरेला में 217, बवाना में 227, पूषा में 229, मुंडका में 271, आनंद विहार में 257, बुराड़ी क्रॉसिंग में 206 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 198, एनएसआईटी द्वारका में 135, डीटीयू में 174, आईटीओ में 132, आरके पुरम 190, पंजाबी बाग में 189, आया नगर में 149, लोधी रोड में 135, नॉर्थ कैंपस डीयू में 172, मथुरा रोड में 198, आईजीआई एयरपोर्ट 125, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 163, नेहरू नगर 180, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 174, अशोक विहार 146, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 170, नजफगढ़ 166, वजीरपुर 169, श्री अरविंदो मार्ग में 157, दिलशाद गार्डन 198 और न्यू मोती बाग में 116 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच लोगों द्वारा की जा रही 'जल सेवा', राहगीरों को मिल रही राहत
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास में हीटवेव से बीमार हुआ बंदर का बच्चा, कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बचाई जान