हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जब दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से मिले ग्रेट खली, "गुड़िया" की तरह उठाने पर भड़के यूजर्स... किए ये कॉमेंट्स - KHALI MET WITH WORLD SHORTEST WOMAN

Khali Met with World Shortest Woman: पेशेवर पहलवान द ग्रेट खली ने दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से मुलाकात की. जिसका वीडियो खली ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खली ज्योति को अपनी हथेली में उठाते हुए दिख रहे हैं.

Khali Met with World Smallest Woman
दुनिया की सबसे छोटी महिला से मुलाकात करते बीजेपी नेता द ग्रेट खली (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 6:31 PM IST

Updated : May 19, 2024, 11:34 AM IST

सिरमौर:देवभूमि हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय रेलसर द ग्रेट खली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला को अपनी हथेली पर उठाते नजर आ रहे हैं. खैर इसके बाद यूजर्स ने उनकों ट्रोल भी किया. यूजर्स ने कहा कि वो छोटी बच्ची नहीं है बल्कि महिला है. वहीं एक और यूजर्स ने कहा कि महिला का सम्मान करों. कुछ ने खली को गुडटच और बैडटच का पाठ खली को सिखा दिया. खली द्वारा इस कदर ज्योति को उठाने के बाद सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स के बाढ़ आ गए. किसी यूजर्स ने बताया कि खली के साथ ज्योति इस पल का आनंद उठा रही है.

खली के पोस्ट के बाद लोगों के कॉमेंट्स (फोटो- द ग्रेट खली के फेसबुक वाल से)

गौरतलब है कि खली सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के धीराइना से ताल्लुक रखते हैं. दुनिया की सबसे छोटी महिला और ग्रेट खली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो हरियाणा के करनाल और कुरूक्षेत्र के बीच स्थित द ग्रेट खली ढाबे का है. दोनों के बीच शुक्रवार रात यह मुलाकात हुई. खली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

खली द्वारा ज्योति को हाथ से उठाने के बाद सोशल मीडिया में ट्रोल हुए दिलीप सिंह (फोटो- द ग्रेट खली के फेसबुक वाल से)

वीडियो में दिख रही महिला कौन है?:दुनिया की सबसे छोटे कद की यह महिला ज्योति आम्गे है. जिसकी हाइट मात्र 24 इंच की है. ज्योति का नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज है. ज्योति महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं. वह हिमाचल से लौटते समय खली ढाबे पर रूकी थी. इस दौरान करीब 31 वर्षीय ज्योति को जब खली ने छोटी गुड़िया की तरह अपनी हथेली पर उठाया तो ज्योति भी इससे काफी उत्साहित नजर आई. ज्योति ने कहा कि द ग्रेट खली को केवल टीवी पर ही देखा था, लेकिन उनसे मुलाकात करना बहुत ही खास पल था. ज्योति के मुताबिक इससे पहले उसने ग्रेट खली से केवल वीडियो कॉल पर ही बात की थी. ज्योति ने कहा कि उनके ढाबे पर पहुंचकर और उनकी गोद में बैठकर काफी अच्छा लगा.

द ग्रेट खली के साथ मस्ती के मूड में नजर आती ज्योति (फोटो- द ग्रेट खली के फेसबुक वाल से)

द ग्रेट खली का क्या है रियल नाम:07 फीट एक इंच के द ग्रेट खली का वास्तविक नाम दिलीप सिंह राणा है. इनका जन्म 27 अगस्त 1972 हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धिरैना गांव में हुआ था. दिलीप सिंह राणा पेशेवर पहलवान और कुश्ती प्रमोटर हैं. उन्हें WWE में उनके प्रर्दशन के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. द ग्रेट खली नाम भी उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई से ही मिला. खली WWE में पहले भारतीय मूल के विश्व हैवीवेट चैंपियन बने. खली वर्ष 2000 में पेशेवर कुश्ती शामिल हुए. इसके पहले वो पंजाब पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

द ग्रेट खली से हाथ मिलाती ज्योति (फोटो- द ग्रेट खली के फेसबुक वाल से)

ग्रेट खली के चेहरे पर भी दिखी खुशी:ग्रेट खली भी दुनिया की सबसे छोटे कद की कस्टमर को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए. जैसे ही मुलाकात के दौरान रेसलर ने ज्योति को हथेली पर उठाया, तो वहां मौजूद स्टॉफ और ग्राहक भी खिलखिला उठे. इस दौरान खली की हथेली पर ज्योति एक गुड़िया की तरह लग रही थी. वहीं ज्योति भी खूब खिल-खिलाकर हंसती हुई दिखाई दी. ग्रेट खली का कहना है कि उन्हें दुनिया में एक से बढ़कर एक बड़ी नामी हस्तियों से मिलने का अवसर मिला है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विशेष मेहमान को हथेली पर बिठाकर उसका सत्कार किया हो. खली के मुताबिक ज्योति हिमाचल से वापस लौट रही थी और इसी बीच वह खली ढाबे पर पहुंची थी. ज्योति को अपने ढाबे में पाकर वह भी हैरान रह गए. खली ने कहा कि दुनिया की सबसे छोटी महिला से मिलकर अच्छा लगा. उन्हें यह देखकर अधिक खुशी हुई कि कद छोटा होने के बावजूद भी ज्योति काफी फिट होने के साथ-साथ समझदार भी हैं.

खली के पोस्ट के बाद यूजर्स के कमेंट (फोटो- द ग्रेट खली के फेसबुक वाल से)

ये है दुनिया की सबसे लंबी महिला:दुनिया की सबसे लंबी महिला तुर्की की 24 साल की रूमेसा गेल्गी हैं, जिनकी लम्बाई 7 फीट 0.7 इंच है. रूमेसा ने पहली बार 2014 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाया था.

ये भी पढ़ें:नाहन पहुंचे The Great Khali, NH-7 पर रेस्टोरेंट में बिताया डेढ़ घंटा, फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें

Last Updated : May 19, 2024, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details