नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक बैठक की. बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता मौजूद थे.
दिल्ली प्रदेश भाजपा चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. विशेष रणनीति के तहत हर मोर्चे पर आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए भाजपा ने कई कमेटियों का गठन किया है. सभी कमेटियां विधानसभा चुनाव तक रणनीतिक तौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेरेंगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन से जुड़ी कुल 43 समितियों की घोषणा एक साथ की है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की रविवार को बड़ी बैठक हुई. दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी द्वारा बनाई चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक में सभी सांसद, पूर्व सांसद प्रभारी, विधायक और समिति सभी सदस्य मौजूद रहे. दिल्ली भाजपा प्रदेश चुनाव संचालन समिति की आज पहली बैठक में दिग्गज नेता पहुंचे. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी प्रभारी वैजयंत पांडा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की.
बैठक में इन समितियों में प्रमुख रूप से चुनाव कार्यालय समिति, संसाधन समिति, हिसाब-किताब समिति, न्यायिक एवं नामांकन समिति, चुनाव आयोग संपर्क समिति, मीडिया, मीडिया संपर्क समिति, नेरेटिव, सोशल मीडिया, डिजिटल विभाग, कॉल सेंटर, महिला अभियान, युवा अभियान, अनुसूचित जाति अभियान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभियान, पूर्वाचल अभियान, ओबीसी समाज संपर्क, अल्पसंख्यक संपर्क अभियान, झुग्गी-झोपड़ी अभियान, विज्ञापन अभियान, वीडियो बैन, आंकड़े डेटा, विशेष संपर्क (व्यावसायिक एवं सामाजिक), सामाजिक संपर्क (की वोटर), लाभार्थी अभियान समेत अन्य समितियां शामिल हुई हैं.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है. इससे पहले 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
पार्टी ने छतरपुर, किराड़ी, विश्वास नगर, रोहताश नगर, लक्ष्मी नगर, बदरपुर, सीलमपुर, सीमापुरी, घोंडा, करावल नगर और मटियाला सीटों सहित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. सूची के अनुसार, ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर से, अनिल झा किराड़ी से, दीपक सिंगला विश्वास नगर से, सरिता सिंह रोहताश नगर से, बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से, राम सिंह नेता जी बदरपुर से, चौधरी जुबैर अहमद सीलमपुर से, वीर सिंह धींगान सीमापुरी से, गौरव शर्मा घोंडा से, मनोज त्यागी करावल नगर से और सुमेश शौकीन मटियाला से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा से आए ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी तथा कांग्रेस छोड़कर आए चौधरी जुबैर अहमद, वीर सिंह धिंगन और सुमेश शौकीन को आप ने टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: