भिवानी: नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है. ऐसे में देरी से ही सही लेकिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ठंड बढ़ने लगी है, जिसका असर आज भिवानी में भी देखने को मिला. शहर में आज हल्की धुंध के साथ ही ठंड का अहसास भी हुआ. वहीं मौसम वैज्ञानिक इस मौसम को गेहूं की बिजाई के लिए उपयुक्त समय बता रहे हैं.
वातावरण में नमी : इस बारे में भिवानी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया कि दो-तीन दिन पहले अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन अब वातावरण में नमी की वजह से आज धुंध देखी गई है, साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने में मिली है. तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में सर्दी (Etv Bharat) अगले 3-4 दिन और रहेगी धुंध: उन्होंने बताया कि पश्चिमी हवा में नमी के चलते आने वाले दिनों में तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की कमी ओर देखी जाएगी. ये धुंध आने वाले तीन-चार दिनों के लिए और रहेगी. उन्होंने कहा कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण आने वाले तीन से चार दिनों तक धुंध देखने को मिल सकती है.
गेहूं की बिजाई का सही समय : मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने कहा कि अधिकतम तापमान की गिरावट के साथ ही गेहूं की बिजाई के लिए ये सही समय है. ऐसे में वे किसानों से आग्रह करते हैं कि गेहूं की बिजाई का काम 20-21 नवंबर तक करें. इसके बाद 25 नवंबर के बाद खेती-बुवाई शुरू हो जाएगी. ऐसे में गेहूं की बिजाई का यह बिल्कुल सही समय है.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा में ठंड और कोहरे की दस्तक, 15 नवंबर के बाद बारिश की संभावना, 'किसान जल्द कर लें गेहूं की बिजाई'