राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में धाकड़ समाज का महापड़ाव, विधायक सिंघवी के खिलाफ नारेबाजी, कार्रवाई की मांग - MAHAPADAV OF DHAKAD SOCIETY

धाकड़ समाज ने छीपाबड़ौद मारपीट के विरोध में बारां में महापड़ाव आयोजित किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

बारां में धाकड़ समाज का महापड़ाव
बारां में धाकड़ समाज का महापड़ाव (ETV Bharat Baran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 8:15 PM IST

बारां : छीपाबड़ौद के रामस्वरूप धाकड़ उर्फ पप्पू धाकड़ के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को बारां में धाकड़ समाज का महापड़ाव आयोजित किया गया. इसमें धाकड़ समाज के विभिन्न संगठनों के लोग बारां पहुंचे और सभी लोग मांगरोल बाईपास स्थित समाज के छात्रावास पर एकत्रित हुए. यहां से पैदल मार्च करते हुए लोग शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने के कारण भारी पुलिस बल को एहतियातन तैनात किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस के साथ गहमागहमी भी हुई, लेकिन समाज के वरिष्ठ नेताओं ने स्थिति को संभाल लिया.

प्रताप सिंह सिंघवी पर लगाए आरोप : धाकड़ समाज के नेताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और मामले की सीबीआई जांच की जाए. नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने उनके समाज के वोटों से जीत हासिल की, वही अब उन पर हमले करवाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धाकड़ समाज किसी भी पार्टी का गुलाम नहीं है. मामले की जांच सीआईडी सीबी को देकर ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है. आरोप लगाया कि छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके परिवार के सदस्यों की इस मामले में सीधी संलिप्तता होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अधिकारी भी इस मामले में लापरवाह बने हुए हैं. इस तरह की लापरवाही जारी रही, तो धाकड़ समाज विधानसभा का घेराव भी कर सकता है.

इसे भी पढ़ें-विधायक सिंघवी के खिलाफ लामबंद हुआ धाकड़ समाज, बारां में आज होगा महापड़ाव

कई लोग हुए शामिल : इस दौरान धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, प्रदेश अध्यक्ष हेमराज धाकड़, राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर, धाकड़ पंचायत अध्यक्ष महावीर माथोडिया, भाजपा नेता निर्मल माथोडिया, धाकड़ छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विवेक धाकड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और संबोधित किया. इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और निजी वाहनों से बारां पहुंचे, जिसके कारण शहर के बाहर ट्रैफिक जाम भी लग गया.

मुझे बदनाम किया जा रहा : वहीं, छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि राजनीति द्वेष के चलते उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "छबड़ा और छीपाबड़ौद के सभी लोग मेरे अपने हैं, और मैं उन्हें अपना परिवार मानता हूं. मेरे मन में कभी भी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रही. क्षेत्र के लोगों का विश्वास और भरोसा मुझ पर कायम है, लेकिन कुछ लोग मेरी आत्मीयता से जलते हैं और राजनीतिक षड्यंत्र रचते रहते हैं. हाल ही में हुई घटना इसी साजिश का हिस्सा है, लेकिन उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा, क्योंकि क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details