सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण संबंधी फैसले के समर्थन में महारैली (Video ETV Bharat Jodhpur) जोधपुर: एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले के समर्थन और इसे लागू करने की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के वंचित लोग बुधवार को जोधपुर में महारैली निकलेंगे. एससी एसटी सर्व वंचित समाज के कीर्ति सिंह भील ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि वर्तमान परिदृश्य में वंचित समाज और भी ज्यादा पिछड़ता जा रहा है, पिछड़ेपन से उबरने के लिए आरक्षण उप-वर्गीकरण ही एक मात्र सटीक उपाय है.
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दिया है. इसके समर्थन में धन्यवाद महारैली निकाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरक्षण उपवर्गीकरण आरक्षण लाभ से वचितों को मुख्य धारा से जोड़ने की सराहनीय पहल है. महारैली में वाल्मीकि, भील, सांसी, नट, धोबी, नायक आदि वंचित समाज का प्रतिनिधित्व रहेगा.
पढ़ें: क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में वाल्मीकि समाज लामबंद, भजनलाल सरकार से जल्द लागू करने की मांग
निकालेंगे महारैली:सर्व वंचित समाज की ओर से जोधपुर में बुधवार को सुबह 10 बजे जालोरी गेट से जिला कलेक्टर कार्यालय तक धन्यवाद महारैली निकाली जाएगी. बाद में जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री, मुख्यंमत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस दौरान समाज के महेन्द्र जावा एवं सचिन सर्वेट ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण उप-वर्गीकरण को लेकर जो निर्णय दिया गया है, वह ऐतिहासिक है. बता दें कि एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को एससी एसटी वर्ग के ही लोगों ने भारत बंद करवाया था. सरकार ने भी एससी एसटी में क्रीमी लेयर लागू करने से तुरंत इनकार कर दिया था.