राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में गरुड़वासी चौराहे पर नाम का विवाद गहराया, एक समाज का धरना जारी, दूसरे ने दिया ज्ञापन - Dispute In Chaksu - DISPUTE IN CHAKSU

चाकसू के गरुड़वासी मोड़ चौराहे को लेकर दो समाज आमने सामने हैं. एक समाज जहां इसे तेजाजी सर्किल नाम देने पर अड़ा हुआ है, वहीं दूसरे समाज ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

Dispute In Chaksu
चाकसू में गरुड़वासी चौराहे पर नाम का विवाद गहराया (Photo ETV Bharat Chaksu Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 9:17 PM IST

चाकसू (जयपुर):कस्बे के गरुड़वासी मोड़ चौराहे के नाम को लेकर जारी विवाद अभी शांत नहीं हुआ है. चौराहे का नाम तेजाजी सर्किल करने की मांग को लेकर जाट समाज का धरना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इधर, बैरवा समाज बैरवा ने अपनी हकदारी जताते हुए चाकसू के उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, नगरपालिका ईओ डॉ. बनवारी लाल मीणा और थाना प्रभारी राजूराम बामणिया को अलग-अलग ज्ञापन दिए. वहीं, नगर पालिका ईओ डॉ. बनवारी लाल मीणा ने कहा कि सार्वजनिक चौक चौराहों पर बिना अनुमति के किसी भी तरह का बोर्ड लगाना गलत है, जिसे जब्त कर लिया है. वहीं, बैरवा समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर मौके से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

रविवार को गरुड़वासी चौराहे पर लोगों ने तेजाजी सर्किल बनाने को लेकर बोर्ड लगा दिया था, जिसे नगरपालिका ने बिना अनुमति मानते हुए जब्त कर लिया. इसके विरोध में जाट समाज के लोग नाराज़ होकर मौके पर धरने पर बैठ गए. इनका धरना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. चौराहे पर लाल रंग से जगह - जगह तेजाजी सर्किल लिख दिया.

पढ़ें: चाकूस में चौराहे पर नए नाम से लगाया बोर्ड, नगरपालिका ने किया जब्त, धरने पर बैठे नाराज लोग

क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा के नाम के साइन बोर्ड को भी पोत दिया. समाज के कार्यकर्ता श्योजिराम जाट ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों की धरने पर बैठे लोगों से वार्ता हुई, लेकिन उनमें किसी तरह की सहमति नहीं बन सकी. इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल व पूर्व विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तेजाजी सर्किल के नाम का समर्थन किया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

बैरवा समाज ने दिया ज्ञापन: इस बीच सोमवार को बैरवा समाज ने चौराहे पर अपनी हकदारी जताते चाकसू के उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, नगरपालिका ईओ डॉ. बनवारी लाल मीणा, थाना प्रभारी राजूराम बामणिया को अलग -अलग रूप से ज्ञापन सौंपे. ज्ञापन में बैरवा समाज विकास समिति के महामंत्री शंकर लाल बैरवा ने बताया कि यह जगह हरिहरानन्द त्यागी मन्दिर समाधि स्थल है. इस सर्किल के चारों ओर बैरवा समाज व एससी वर्ग समाज का बाहुल्य है. साथ ही गरुडवासी मोड़ पर समाज की सामाजिक रस्में शादी-विवाह आदि होती आई हैं. ज्ञापन में यह भी बताया कि कोई मृत्यु होने पर इस तिराहे पर फतवारी पूजन व गंगाजी भेजने जैसी अन्य कई सामाजिक रस्में सम्पन्न होती है. हर वर्ष इस मोड़ पर गुरु पूर्णिमा का पर्व 1977 से निरन्तर समाज की ओर से सामूहिक रूप से मनाया जाता रहा है. इधर, उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनकर ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details