कुरुक्षेत्र:दिल्ली अमृतसर रेलवे मार्ग पर नीलोखेड़ी के पास एक प्राइवेट कंपनी में सीईओ के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी गर्लफ्रेंड ने सुसाइड कर लिया था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान मेरठ निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है. अजय शर्मा नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में सीईओ थे. मृतक शर्मा की जेब से सुसाइड नोट, एक कार की चाबी और एक फ्लैट की चाबी और दो मोबाइल फोन मिले हैं.