हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नोएडा में एक कंपनी के सीईओ ने कुरुक्षेत्र में की खुदकुशी, गर्लफ्रेंड के सुसाइड से तनाव में था - SUICIDE IN KURUKSHETRA

नोएडा में एक कंपनी के सीईओ ने कुरुक्षेत्र के नीलोखेड़ी के पास सुसाइड कर लिया.

SUICIDE IN KURUKSHETRA
कुरुक्षेत्र में आत्महत्या (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2025, 6:46 PM IST

कुरुक्षेत्र:दिल्ली अमृतसर रेलवे मार्ग पर नीलोखेड़ी के पास एक प्राइवेट कंपनी में सीईओ के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी गर्लफ्रेंड ने सुसाइड कर लिया था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान मेरठ निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है. अजय शर्मा नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में सीईओ थे. मृतक शर्मा की जेब से सुसाइड नोट, एक कार की चाबी और एक फ्लैट की चाबी और दो मोबाइल फोन मिले हैं.

" जीआरपी पुलिस को एक व्यक्ति के सुसाइड करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है, जो कुरुक्षेत्र के लिए अपने घर से निकल चुके हैं". - रेलवे पुलिस कुरुक्षेत्र थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कमल

इसे भी पढ़ें :राजमिस्त्री ने आत्महत्या से पहले लिखा था सुसाइड नोट, अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को मिला, 2 महिलाओं समेत 6 पर FIR

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री की मुश्किलें बढ़ी, सुसाइड केस में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details