चंडीगढ़: केंद्रीय बजट के पेश होने के बाद अब हरियाणा सरकार भी जल्द अपना बजट पेश करने की तैयारी में है. इसके लिए विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है. इसको लेकर राज्यपाल की तरफ से जानकारी साझा की गई है. 7 मार्च को शुरू होने वाले बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होगा.
वहीं हरियाणा की जनता को भी राज्य सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. एक तरफ जहां कृषि प्रधान प्रदेश हरियाणा के किसानों को प्रदेश सरकार के बजट से कई उम्मीद हैं, वहीं युवाओं को भी रोजगार को लेकर उम्मीदें बंधी हुई हैं. इसके साथ ही प्रदेश कि भाजपा सरकार ने जो घोषणा पत्र में महिलाओं को ₹2100 प्रति महीने देने का वादा किया था, महिलाओं को उसके पूरा होने की भी उम्मीदें हैं.
![Budget session of Haryana Assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/hr-cha-02-haryana-budget-session-7200136_12022025194305_1202f_1739369585_763.jpg)
लाडो लक्ष्मी योजना आ सकती है : नायब सिंह सैनी सरकार मार्च में पेश होने वाले बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को ₹2100 देने का वादा पूरा कर सकती है. हरियाणा सरकार 1 लाख 80 हजार रुपए सबकम वार्षिक आय वाली पात्र महिलाओं को इस योजना के दायरे में ला सकती है.
सीएम सैनी ने कहा था-सभी वादे पूरी करेगी सरकार : बता दें कि 23 जनवरी को ही कैबिनेट की बैठक के बाद महिलाओं को 2100 रुपए देने के वादे को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा था कि बजट में इसको लेकर सरकार प्रावधान करेगी. सीएम ने ये भी कहा था कि सरकार घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश सरकार लाडो लक्ष्मी योजना के लिए इस बार के बजट में प्रावधान कर सकती है.
अवैध तरीके से विदेश भेजने वालों के खिलाफ प्रावधान की उम्मीद : इसके साथ ही हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वापसी के बाद अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वालों पर भी सरकार की टेढ़ी नजर है. इस बजट सत्र के दौरान सरकार अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ भी कड़े प्रावधानों के साथ बिल ला सकती है. इसको लेकर भी सरकार ने पहले ही संकेत दिए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं को करना होगा और इंतजार, बजट सत्र में मिल सकती है 2100 रुपये की सौगात