रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर के मयूर विहार में रहने वाले नेवी के पूर्व कर्मचारी ने अपनी नौ साल की मासूम बेटी की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. जबकि मां व पत्नी के सिर में हथोड़ा मारकर उन्हें घायल कर दिया. दोनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
नेवी की नौकरी छोड़कर रेवाड़ी रहता था आरोपी : रामपुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मूलरूप से राजस्थान में मांढण के गांव हुड़िया कलां का रहने वाला संदीप पहले नेवी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी. कुछ समय पहले संदीप अपने परिवार के साथ शहर के मयूर विहार में किराये पर कमरा लिया था. यहां पत्नी के अलावा बेटा-बेटी और उसकी मां रहती थी. मंगलवार की देर रात उसने अपनी बेटी दस वर्षीय रनविता की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
आरोपी मौके से फरार : उसके बाद पत्नी कुसुमलता और मां प्रेम देवी के सिर पर हथोड़े से हमला कर दिया. बेटी ने शोर मचाया तो आरोपित मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों की मदद से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रनविता को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि कुसुमलता और प्रेम देवी का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां की गोली मारकर की हत्या, पत्नी के साथ हुए झगड़े में चलाई गोलियां
इसे भी पढ़ें : अंबाला कैंट में बुजुर्ग की हत्या, संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका