इटावा (कोटा):राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन सुगम करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पार्वती नदी पर पुलिया का निर्माण करवाया है. यह निर्माण पूरा हो चुका है. जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार इसका लोकार्पण भी करवाएगी. इसके बाद आधिकारिक रूप से लोग यहां से निकाल सकते हैं. इस ब्रिज के बनने से इटावा खातौली इलाके के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी लाखों लोगों को राहत मिलेगी. पुल के निर्माण के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान का बारिश के सीजन में कनेक्शन नहीं कटेगा.
मध्यप्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप यंत्री स्वदेश जैन ने बताया कि खातौली ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. इसका लोकार्पण करवाया जाना है. यह श्योपुर कोटा इंटर स्टेट हाईवे पर बना है. पार्वती नदी पर पानी आ जाने के चलते कई बार आवागमन बारिश के सीजन में कई बार बंद रहता था. अब दोनों क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह ब्रिज सबमर्सिबल है और 530 मीटर लंबा है. इसकी ऊंचाई 97 मीटर के आसपास है. उसकी चौड़ाई 12 मीटर है. इसमें से 10.9 मीटर का कैरिज वे है. शेष में क्रश बैरियर बनाया गया है. इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपए है. बता दें कि पार्वती नदी में पानी की आवक होने पर काफी ऊंचाई तक पानी जाता है. यह वर्तमान पुल पर करीब 20 फीट के आसपास तक पहुंच जाता है.