अलवर: शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में प्रतापबंध स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गत 25 नवंबर को महिला का शव मिला था. उसकी पहचान के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आखिरकार 7 दिन बाद सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को यह मामला ब्लाइंड मर्डर का लगा.
विजय मंदिर थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि गत 25 नवंबर को बायोडायवर्सिटी पार्क के पास महिला का शव मिला था. शव क्षत-विक्षत हालत में था. महिला ने राजस्थानी ड्रेस पहन रखी थी. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य इक्कठा किए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए गए, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. इस पर 7 दिन बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने बताया कि आगे की कारवाई के लिए कुछ सैंपल लिए गए हैं.