बाड़मेर:शहर के सर्किट हाउस रोड पर गंदे पानी के नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया गया है. एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई.
एएसआई दुर्गाराम ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस रोड पर नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना पर मय पुलिस के मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना कर शव को नाले से बाहर निकाला गया. यहां पर मृतक के परिजन मौजूद थे. उन्होंने मृतक की पहचान कालूराम (60) पुत्र तेजाराम विश्नोई निवासी भारते की बेरी के रूप में की.