डीग : जिले के कामां थाना इलाके के बरसाना रोड पर झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नवजात के शव को डॉग्स ने बुरी तरह नोच रखा था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डॉक्टर के मुताबिक नवजात बच्ची सिर्फ 1 दिन की है.
एसएचओ मनीष शर्मा ने बताया कि अभी बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है. पुलिस कोशिश कर रही है कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा सके. बच्ची का शव केपी ड्रेन चैन संख्या 816 के पास झाड़ियों में मिला था. फिलहाल बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब किसान अपने खेतों की तरफ गए तो, उन्होंने बच्ची के शव को झाड़ियों में पड़ा देखा.