अलवर.जिले के थानागाजी तहसील में थाने से महज 200 मीटर पर नदी के पास खेत में एक अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर तत्परता दिखाते हुए थाना अधिकारी व पुलिस उपअधीक्षक जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव के गले व चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थानागाजी थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिली कि थाने से कुछ दूर नदी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक भी जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष से ज्यादा प्रतीत होती है, जिसके सिर, गर्दन व मुंह पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. संभवतः शव की पहचान छुपाने की कोशिश हो सकती है. सुबह यहां से निकलने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं.