राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हॉट सीट पर फंसे रविन्द्र भाटी का भाग्य देख क्या बोले पंडित जी, डोटासरा के फटकारों पर दिया यह जवाब - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मौजूदा लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे होने के साथ-साथ देश में राजनीतिक आकर्षण बन चुकी है. शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी यहां बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है. भाटी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने संघर्ष को लेकर पंडित को कुंडली दिखाने पर उन्हें क्या जवाब मिला. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की बयानबाजी को लेकर भी उन्होंने अपने ही अंदाज में पलटवार किया. इस दौरान खुद की स्वर्गीय जसवंत सिंह से तुलना और मानवेंद्र सिंह की भाजपा में वापसी को लेकर भी भाटी ने मुखर होकर जवाब दिए. मालानी क्षेत्र में जल संकट को लेकर पीएम मोदी के बयान को लेकर भाटी का जवाब, आने वाले चुनाव में हॉट सीट का मुद्दा बनता हुआ भी दिखा.

बाड़मेर में त्रिकोणीय घमासान
बाड़मेर में त्रिकोणीय घमासान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 12:38 PM IST

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी से खास बातचीत

जोधपुर. राजस्थान में इन दिनों पारा बढ़ने लगा है. मौसमी तापमान का भी और राजनीति का भी. केंद्रीय नेताओं का राजस्थान में जमावड़ा लग चुका है. आरोप-प्रत्यारोपों की राजनीति देखी जा रही है. रेगिस्तान की गर्मी भी इस सियासी गर्मी से फीकी नजर आ रही है. इस बीच जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने ईटीवी भारत के कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने क्षेत्र के विकास और विरोधी नेताओं की बयानबाजी पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता उतनी ही बड़ी मिलेगी.

देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी त्रिकोणीय संघर्ष में फंसे हुए है. इसकी वजह है निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी. भाटी निर्दलीय ही जिस चुनाव में खड़े हो जाते हैं, कोई उन्हें शिकस्त नहीं दे पाया. चाहे वो छात्र संघ चुनाव हो या विधानसभा चुनाव. ऐसे में न सिर्फ कैलाश चौधरी बल्कि कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के चेहरे पर भी शिकन देखी जा रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि भले ही मोदी जी बाड़मेर में सभा करें, लेकिन मुझे जनता पर भरोसा है कि वो मेरा साथ देगी. 4 जून को ऐतिहासिक परिणाम सबके सामने होंगे. भाटी ने कहा कि पीएम मोदी समेत सभी बड़े नेता आज तो बाड़मेर में आ रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले आए होते तो सही रहता. बाड़मेर की स्थिति का पता चलता. अब बाड़मेर की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के लोग बुनियादी आधारभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :पहले चरण के लिए बीजेपी का धुंआधार प्रचार , आज अलवर में तो कल बीकानेर में गरजेंगे अमित शाह - Lok Sabha Election 2024

मानवेद्र सिंह जसोल के भाजपा में शामिल हो जाने के सवाल पर भाटी ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई है. यह उनका निजी फैसला है. वो जहां भी रहे उनको शुभकामनाएं. भाटी ने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में आज भी पानी को लेकर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सरकारों के आपसी समन्वय की कमी के चलते ये हालात उभरे. मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी शिदृदत से इस पर काम करुंगा.

रसूखदार नेता को दिल बड़ा रखना चाहिए : कांग्रेस व भाजपा के नेताओं की ओर से भाटी पर किए जा रहे हमले पर भाटी ने कहा कि साधारण परिवार से आता हूं. मैं राजनीति में बढ़ रहा हूं. मेहनत और संघर्ष कर रहा हूं, तो यह रसूखदारों को अखरता है. इनको बड़ा दिल रखना चाहिए. ऐसा नहीं कर सके तो कम से कम शांति ही रखें.

Last Updated : Apr 13, 2024, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details