हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मीट शॉप्स पर चला पीला पंजा, अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानों को ढहाया गया - ACTION AGAINST ILLEGAL ENCROACHMENT

चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. डिटेल में पढ़ें पूरी खबर...

ACTION AGAINST ILLEGAL ENCROACHMENT
अवैध कब्जों पर प्रशासन का चला पीला पंजा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2024, 7:33 PM IST

चरखी दादरी: शहर में सोमवार को अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई है. नगर परिषद की टीम ने वाल्मीकि नगर में कॉलेज रोड पर मीट शॉप और दूसरे अवैध कब्जों को हटाया है. वहीं इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. मीट शॉप चलाने वाले लोगों ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बताते हुए रोष जताया है.

बता दें कि चरखी दादरी नगर परिषद एसडीओ जोगेंद्र की अगुवाई में नगर परिषद की टीम सोमवार को पुलिस बल, जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वाल्मीकि नगर पहुंची. यहां कॉलेज रोड के साथ नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से लगाए गए मीट के दुकानों को तोड़ा गया है. वहीं वहां रखे सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर टीम अपने साथ ले गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा, जिसके चलते अतिक्रमण हटाने का विरोध देखने को नहीं मिला, लेकिन मीट शॉप संचालकों ने कार्रवाई को लेकर रोष जताया है और रिहायशी मकान तोड़ने का भी आरोप लगाया है.

"बार-बार किया जा रहा है परेशान" : मीट शॉप संचालक शंकर ने कहा कि अवैध कब्जे शहर में जगह-जगह हैं, लेकिन हर बार मीट शॉप संचालकों को निशाना बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि शेल्टर हाउस जर्जर हाल में है. प्रशासन इस ओर ध्यान देने की बजाय गरीब मीट शॉप संचालकों को परेशान कर रहा है. मीट शॉप संचालकों ने प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं.

अवैध कब्जों पर प्रशासन का चला पीला पंजा (Etv Bharat)

सरकारी जमीन से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे : चरखी दादरी नगर परिषद के एसडीओ जोगेंद्र संधू ने कहा कि इन लोगों को पहले नोटिस दिए जा चुके हैं और एनाउसमेंट भी करवाया जा चुका है, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके चलते कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को शहर में कब्जा मुक्त किया जाएगा और इसके लिए वाल्मीकि नगर से शुरुआत की गई है. जब तक सभी जगह से अवैध कब्जे नहीं हटाए जाएंगे तब तक कार्रवाई जारी रहेगी. एसडीओ ने कहा कि कार्रवाई के दौरान कोई भी रिहायशी मकान नहीं तोड़ा गया है, केवल मीट के शॉप थी, जिन्हें हटाया गया है.

इसे भी पढ़ें :रेवाड़ी में कोर्ट के आदेश पर संडे मार्केट बंद, बाजार में मची रही अफरा-तफरी

इसे भी पढ़ें :नूंह में अतिक्रमण पर पुलिस का एक्शन, कब्जे में लिया दुकानदारों का सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details