उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी आर्मी अफसर कर था महिलाओं का यौन शोषण; हड़पे लाखों के जेवरात, जानें कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे - LUCKNOW NEWS

लखनऊ पुलिस ने फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खुद को सेना का अफसर बताकर महिलाओं से दोस्ती करता था.

ETV Bharat
फर्जी आर्मी मैन हैदर अली (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 8:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में फर्जी सैन्य कर्मी ने चौकाने वाले खुलासे किये. उसने अपना नाम हैदर अली बताया. हैदर अली इंस्टाग्राम पर हार्तिक वैगलो नाम से अकाउंट बनाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो में भोली-भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही नकदी और जेवर हड़प लेता था. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सैन्य कर्मी की विभिन्न कोर की वर्दी और बैज बरामद:फर्जी अफसर के पास से आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी हुई वर्दी, चैम्पियन फोर्स की वर्दी के थ्री स्टार फ्लैप, कमाण्डो की वर्दी के बैज, एक बैरट कैप आर्मी की, एक पी कैप चैम्पियन फोर्स, एक अदद कूट रचित आधार कार्ड हार्तिक बैगलो के नाम से, एक अदद असली आधार कार्ड हैदर अली बेग के नाम से, एक अदद पैन कार्ड हैदर अली बेग के नाम से, एक अदद फर्जी आर्मी कैन्टीन बोर्ड की छायाप्रति बरामद हुई है.

लखनऊ की महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ठगी भी हुई थी. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी काकोरी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. लेकिन वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इस वजह से पीड़िता का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. पीड़िता का कहना है कि इसी बीच उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हार्तिक वैगलो नामक युवक से हुई और बात शादी तक पहुंच गई. वह पीड़िता के घर आने जाने लगा. उसने खुद को हिंदू और सेना में अफसर बताया. वह बकायदा सेना की वर्दी पहनकर उसके घर आता जाता था.

इसे भी पढ़ें -ACP मोहसिन ही नहीं यूपी पुलिस के ये अफसर भी करा चुके हैं फजीहत, यौन शोषण के मामलों में हुआ एक्शन - RAPE ACCUSED POLICE OFFICER

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके जेवर करीब साढ़े 4 लाख रुपये में बेच दिए. बाद में पीड़िता को पता चला कि हार्तिक वैगलो ठग है. उसने शादी नहीं, बल्कि ठगी करने के उद्देश्य से उसे अपने जाल में फंसाया था. जानकारी करने पर पता चला कि वह असल में उड़ीसा जिले के बालासोर स्थित चांदीपुर वालेश्वर में रहने वाला हैदर अली है. पीड़िता को उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और डीएल भी मिला. इस पर पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हैदर अली को गहरू से गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया फर्जी सैन्य अफसर हैदर अली उडीसा जिले के बालासोर स्थित चांदीपुर बालेश्वर का रहने वाला है. शातिर हैदर अली इंस्टाग्राम आईडी पर अपना नाम हार्तिक वैगलो बताकर महिलाओं को आकर्षित करता था. महिलाओं को झांसे में लेने के बाद उनके घर आकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था. इसके बाद उनसे नगद रुपये और जेवर इत्यादि लेकर ठगी करता था. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उसने कानपुर, लखनऊ बैंगलौर, हैदराबाद में कई महिलाओं से ठगी की है.

यह भी पढ़ें -लखनऊ में डरा-धमका कर युवती से रेप, 6 महीने की गर्भवती होने के बाद सामने आया सच - RAPE IN LUCKNOW

ABOUT THE AUTHOR

...view details