लखनऊ: राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस ने फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में फर्जी सैन्य कर्मी ने चौकाने वाले खुलासे किये. उसने अपना नाम हैदर अली बताया. हैदर अली इंस्टाग्राम पर हार्तिक वैगलो नाम से अकाउंट बनाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो में भोली-भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही नकदी और जेवर हड़प लेता था. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सैन्य कर्मी की विभिन्न कोर की वर्दी और बैज बरामद:फर्जी अफसर के पास से आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी हुई वर्दी, चैम्पियन फोर्स की वर्दी के थ्री स्टार फ्लैप, कमाण्डो की वर्दी के बैज, एक बैरट कैप आर्मी की, एक पी कैप चैम्पियन फोर्स, एक अदद कूट रचित आधार कार्ड हार्तिक बैगलो के नाम से, एक अदद असली आधार कार्ड हैदर अली बेग के नाम से, एक अदद पैन कार्ड हैदर अली बेग के नाम से, एक अदद फर्जी आर्मी कैन्टीन बोर्ड की छायाप्रति बरामद हुई है.
लखनऊ की महिला का शारीरिक शोषण करने के साथ ठगी भी हुई थी. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी काकोरी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. लेकिन वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इस वजह से पीड़िता का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. पीड़िता का कहना है कि इसी बीच उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हार्तिक वैगलो नामक युवक से हुई और बात शादी तक पहुंच गई. वह पीड़िता के घर आने जाने लगा. उसने खुद को हिंदू और सेना में अफसर बताया. वह बकायदा सेना की वर्दी पहनकर उसके घर आता जाता था.
इसे भी पढ़ें -ACP मोहसिन ही नहीं यूपी पुलिस के ये अफसर भी करा चुके हैं फजीहत, यौन शोषण के मामलों में हुआ एक्शन - RAPE ACCUSED POLICE OFFICER