रेप के आरोपी को लगी गोली (Etv Bharat AJMER) अजमेर.अमेरिकी महिला से रेप के आरोपी को गोली लगने का मामला सामने आया है. जख्मी हालत में उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी के जांघ और दोनों हाथ पर छर्रे लगे है. मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि आरोपी के खिलाफ अमेरिकी युवती ने बूंदी के महिला थाने में बुधवार जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज करवाई थी.
नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के गांव राजगढ़ के समीप रहने वाले मानव सिंह राठौड़ को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. मानव सिंह के पैर, हाथ और सीने में छर्रे लगे है. गोली लगने का कारण स्पष्ट नही हैं. लेकिन जख्मी मानव सिंह ने पुलिस को बताया है कि 12 बोर की बंदूक साफ करने के दौरान गोली चलने से वह घायल हुआ है. घायल अवस्था में पहले मानव सिंह राठौड़ को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. बाद में उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए देर रात को लाया गया.
पढ़ें: शादी का झांसा देकर US की महिला से रेप, बूंदी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज - rape with american girl
नसीराबाद सदर थाने के एएसआई हुकुमचंद चौधरी ने बताया कि थाने के प्रभारी कैलाश सहाय ने मुझे सूचना दी थी कि राजगढ़ गांव के निकट चैनपुरा की ढाणी निवासी मानव सिंह राठौड़ बंदूक को साफ कर रहा था. इस दौरान गोली चलने से उसके शरीर पर छर्रे लगे है. घायल अवस्था में मानव सिंह राठौड़ को अजमेर में पंचशील स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बंदूक से निकले छर्रो से मानव सिंह राठौर के बाएं हाथ के पंजे और बाएं पैर और दाहिने हाथ की भुजा पर गंभीर चोटें आई है. मानव सिंह राठौड़ को प्राइवेट अस्पताल से जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती किया गया है.
उन्होंने बताया कि मानव सिंह राठौर के पर्चा बयान लिए जाएंगे. एएसआई हुकुमचंद चौधरी ने बताया कि बंदूक की सफाई करते समय मानव सिंह राठौर के दोस्त योगेंद्र के अलावा तीन अन्य दोस्त भी मौजूद थे. फिलहाल अभी तक बंदूक की सफाई करते हुए गोली चलने की बात सामने आई है. प्रकरण में अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि मानव सिंह राठौड़ की हालत खतरे से बाहर है.
आरोपी ने सुसाइड का किया प्रयास ? : अमेरिकी युवती से रेप के मामले में आरोपी मानव सिंह राठौड़ बंदूक की गोली से घायल हुआ है. प्रारंभिक तौर पर आरोपी के बंदूक साफ करते समय गोली चलने से जख्मी होने की बात सामने आ रही है, लेकिन चर्चा यह भी है कि आरोपी ने गिरफ्तारी और बदनामी के डर से खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. फिलहाल यह जांच का विषय है. पुलिस दोनों ही मामले में जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी युवती भी अजमेर आ गई है. पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए है. पुलिस पीड़िता के कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाएगी.
पढ़ें :बिना घरवालों को बताए पसंदीदा यूट्यूबर से मिलने के लिए कर्नाटक से अजमेर पहुंचे दो बच्चे, पूछने पर बताई ये बात - Youtuber Madness
रेप का आरोपी है मानव सिंह राठौड़ : अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देकर उसे अजमेर बुलाने और उसके साथ रेप करने के मामले में बूंदी महिला पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआईआर बुधवार को दर्ज हुई थी. अमेरिकन युवती ने एक एनजीओ की मदद से आरोपी मानव सिंह राठौड़ के खिलाफ जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी मानव सिंह राठौड़ से उसका परिचय फेसबुक पर हुआ था. दोनों में दोस्ती हो गई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देते हुए खुद को अविवाहित बताया था. 3 जुलाई को वह अमेरिका से जयपुर आई थी. यहां 3 जुलाई से 21 जुलाई तक वह एक होटल में रुकी थी. जहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को लेकर अजमेर आ गया. यहां भी आरोपी ने उसके साथ रेप किया.
घर जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसकी : पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उस पर भरोसा कायम करने के लिए एक मंदिर में उससे शादी भी की थी. इसकी आड़ में आरोपी ने कई बार उससे रेप किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे अपने घर नहीं ले जाना चाहता था, लेकिन उसने उसके घर जाने की जिद्द पकड़ ली. आखिरकार आरोपी उसे अपने घर ले गया, जहां आरोपी की पत्नी और बच्चों को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके विश्वास पर सात समंदर पार करके वह अजमेर आई थी. वह प्रेमी धोखेबाज निकला. अमेरिकन युवती की ओर से बूंदी पुलिस को मिली जीरो एफआईआर अजमेर पुलिस को भेजी गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.