रायपुर :शुक्रवार 6 सितम्बर को महिलाओं का खास त्यौहार तीजा पर्व मनाया जाएगा. तीजा पर्व को लेकर राजधानी के कपड़ा दुकान में रौनक बढ़ गई है. बाजार में यह रौनक तीजा त्योहार के 5 दिनों के बाद तक रहने वाला है. तीज त्यौहार में खरीदी को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर वर्ग के लोग अपनी अपनी पसंद और क्षमता के आधार पर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
तीजा पर्व में कपड़ा बाजार में रौनक (ETV Bharat Chhattisgarh)
ईटीवी भारत ने महिलाओं से की बात :तीजा पर्व को लेकर ईटीवी भारत ने महिलाओं से बात की इस दौरान महिलाओं ने कहा कि वो त्यौहार के मद्देनजर खरीदारी करने दुकानों में पहुंची हैं. महिलाओं ने बताया कि "तीजा का पर्व उनके लिए सबसे खास होता है.इस पर्व का इंतजार महिलाएं महीने भर पहले से करती हैं. तीजा पर्व में महिलाएं अपनी क्षमता के आधार पर सोने चांदी के जेवर और साड़ियों की खरीदी करती हैं. सभी महिलाएं इस व्रत को करने के बाद गणेश चतुर्थी के दिन दुल्हन की तरह साड़ियां और श्रृंगार करने के बाद इस उपवास को तोड़ती हैं.
''हैवी साड़ियां, लाइट पैटर्न वाली साड़ियां, बनारस की साड़ियां, सिल्क की साड़ियां, ब्रासो की साड़ियां और वर्क वाली साड़ियां महिलाएं ज्यादा पसंद करती है. साड़ी कितने की है यह मायने नहीं रखता महिलाओं की पसंद जरूरी है."सुजिता, खरीदार
रक्षाबंधन के बाद से बिक्री बढ़ी :वहीं कपड़ा दुकानदार मनोज छत्रे का कहना है कि" तीजा पर्व के समय कपड़ा मार्केट हमेशा से अच्छा रहा है. इस बार भी पिछले साल की तुलना में मार्केट में ग्राहकी काफी ज्यादा है. महिलाओं की भीड़ रक्षाबंधन के बाद से बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है.
''महिलाएं ज्यादातर मीडियम रेंज की साड़ियां पसंद करती हैं. साड़ियों में डोला सिल्क, ऑर्गेनजा, क्रश, बरबरी सिल्क, ब्रांड में लक्ष्मीपति, विशाल, सुभाष जैसी साड़ियों की डिमांड है. इन साड़ियों की कीमत 1000 रुपये से 4 से 5000 रुपये तक है."- मनोज छत्रे, दुकानदार
वहीं कपड़ा दुकानदार घनश्याम छत्रे ने बताया कि "तीजा पर्व की खरीदी पिछले 10-15 दिनों से शुरू हो गई है. आने वाले दिनों के साथ ही तीजा पर्व की समाप्ति के 4 से 5 दिनों तक महिलाओं की भीड़ दुकानों में देखने को मिलेगी. साड़ियों में जिमी चू, सिल्क, बरबरी कपड़ा, रिमझिम, डोला सिल्क जैसी साड़ियों के डिमांड है. ज्यादातर महिलाएं मीडियम रेंज में 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपए तक की साड़ियां खूब चलन में हैं.''
कब है तीजा पर्व :आपको बता दें कि 6 सितम्बर शुक्रवार को महिलाओं का खास त्यौहार तीजा मनाया जाएगा. तीजा पर्व को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह है. इस पर्व में बहन और बेटियां अपने मायके में आकर तीजा का पर्व मनाती है. गुरुवार को कडूभात खाकर अपनी उपवास की शुरुआत करेंगे. उसके बाद शुक्रवार को दिनभर उपवास रहने के बाद शनिवार गणेश चतुर्थी के दिन महिलाएं नई साड़ियां जेवर और श्रृंगार करके फलाहार के माध्यम से अपने उपवास को तोड़ेंगी. अधिकांश महिलाओं का मानना है कि साल भर का यह पहला ऐसा त्यौहार होता है, जिसका इंतजार महिलाओं को महीनों पहले से रहता है.