ETV Bharat / state

बीजापुर में फोर्स की मुस्तैदी से नक्सल वारदात टली, दो आईईडी बरामद - NAXAL IED BLAST PLAN

बीजापुर में फोर्स के एक्शन से एक बड़ी नक्सल घटना टल गई. आईईडी ब्लास्ट की प्लानिंग फेल हो गई है.

NAXAL IED BLAST PLAN
बीजापुर में नक्सलियों का प्लान फेल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 9:29 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नक्सल वारदात पर अंकुश लगाने का काम किया है. एरिया डॉमिनेशन पर निकली टीम ने डिमाइनिंग के दौरान दो आईईडी को बरामद किया. पांच पांच किलो का दो आईईडी मुतवेंडी और पीडिया के जंगलों के बीच रोड पर लगाई गई थी. दोनों आईईडी को बरामद कर फोर्स ने इसे डिफ्यूज कर दिया. जिससे बड़ी नक्सल वारदात होने से टल गई.

नक्सलियों के निशाने पर थे सुरक्षाबल: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी लगाया था. बारूद के साथ प्रेशर स्विच सिस्टम को लगाया गया था. जिससे कि सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके. सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे धरे के धरे रह गए. बीजापुर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों की प्लानिंग को फेल कर उन्हें मात दी है.

गुरुवार को बीजापुर में मिला भारी विस्फोटक: गुरुवार को बीजापुर में विस्फोटकों का जखीरा मिला. यहां 50 किलो का आईईडी लगाया गया था. बासागुड़ा और आवापल्ली के रोड पर यह विस्फोटक का जखीरा मिला. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे बम प्लांट किया था. तिमारपुर में मंदिर के पास बने पुल के नीचे बम को प्लांट किया था. जिसे समय रहते फोर्स ने बरामद कर लिया.

बीजापुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट की रच रहे साजिश: बीजापुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहे हैं. बीत आठ जनवरी को बीजापुर के कुटरु में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस नक्सल अटैक में सुरक्षाबलों के 8 जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर भी इसमें मारा गया. तब से बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रही है. जिसमें आईईडी बरामद हो रही है.

कब मिलेगा 3100 की दर से धान बोनस का पैसा, कर्ज वसूली और धान खरीदी का पूरा हिसाब जानिए

बीजापुर में 36 लाख के हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में फोर्स का फुल एक्शन जारी

बीजापुर पार्ट टू की साजिश नाकाम, बासागुड़ा में 50 किलो का बम डिफ्यूज

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नक्सल वारदात पर अंकुश लगाने का काम किया है. एरिया डॉमिनेशन पर निकली टीम ने डिमाइनिंग के दौरान दो आईईडी को बरामद किया. पांच पांच किलो का दो आईईडी मुतवेंडी और पीडिया के जंगलों के बीच रोड पर लगाई गई थी. दोनों आईईडी को बरामद कर फोर्स ने इसे डिफ्यूज कर दिया. जिससे बड़ी नक्सल वारदात होने से टल गई.

नक्सलियों के निशाने पर थे सुरक्षाबल: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी लगाया था. बारूद के साथ प्रेशर स्विच सिस्टम को लगाया गया था. जिससे कि सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके. सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे धरे के धरे रह गए. बीजापुर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों की प्लानिंग को फेल कर उन्हें मात दी है.

गुरुवार को बीजापुर में मिला भारी विस्फोटक: गुरुवार को बीजापुर में विस्फोटकों का जखीरा मिला. यहां 50 किलो का आईईडी लगाया गया था. बासागुड़ा और आवापल्ली के रोड पर यह विस्फोटक का जखीरा मिला. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे बम प्लांट किया था. तिमारपुर में मंदिर के पास बने पुल के नीचे बम को प्लांट किया था. जिसे समय रहते फोर्स ने बरामद कर लिया.

बीजापुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट की रच रहे साजिश: बीजापुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहे हैं. बीत आठ जनवरी को बीजापुर के कुटरु में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस नक्सल अटैक में सुरक्षाबलों के 8 जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर भी इसमें मारा गया. तब से बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रही है. जिसमें आईईडी बरामद हो रही है.

कब मिलेगा 3100 की दर से धान बोनस का पैसा, कर्ज वसूली और धान खरीदी का पूरा हिसाब जानिए

बीजापुर में 36 लाख के हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में फोर्स का फुल एक्शन जारी

बीजापुर पार्ट टू की साजिश नाकाम, बासागुड़ा में 50 किलो का बम डिफ्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.