उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के शहीदी स्थल पर जम्मू-कश्मीर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, सांसद ने रखी ऐसी मांग - Terrorist attack in Jammu Kashmir - TERRORIST ATTACK IN JAMMU KASHMIR

जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले (Terrorist attack in Jammu Kashmir) में उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत से देशभर में शोक की लहर है. लोग शहीदों को श्रद्धांजिल देने के साथ ही सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.

प्रयागराज के शहीदी स्थल पर बैठे कांग्रेस सांसद व कार्यकर्ता.
प्रयागराज के शहीदी स्थल पर बैठे कांग्रेस सांसद व कार्यकर्ता. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:47 AM IST

प्रयागराज के शहीदी स्थल पर श्रद्धांजलि देते कांग्रेस सांसद व कार्यकर्ता. (Video Credit-Etv Bharat)

प्रयागराज : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हुए हैं. इस खबर देशवासियों को स्तब्ध कर दिया है. देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रयागराज में मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजद की प्रतिमा से कैंडिल मार्च निकाला और शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि आंतकी हमलों में हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं. कठुआ में पांच जवान शहीद हुए और कई गंभीर रूप से घायल हैं. इस पर सरकार को कोई बड़ा एक्शन लेना चाहिए. सरकार को इन आतंकियों को कड़ा जवाब देना चाहिए. साथ ही शहीदों के परिवार को वित्तीय सहायता के साथ परिवार में नौकरी देनी चाहिए. श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई. इसके पहले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजद की प्रतिमा से कैंडिल मार्च निकाला.



बता दें, कठुआ के बिलावर उपजिले बदनोता के नाले के पास आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगा कर हमला किया था. हमले के समय सेना का वाहन इलाके में गश्त पर था. वाहन में 22 गढ़वाल राइफल्स के 10 जवान सवार थे. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत हो गई.

यह भी पढ़ें : शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा पैतृक गांव, सीएम योगी ने किया परिवार का 50 लाख रुपये से मदद

यह भी पढ़ें : Martyr Arvind Kumar Update: सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए कांगड़ा के जवान अरविंद, हर आंख हुई नम

ABOUT THE AUTHOR

...view details