प्रयागराज : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हुए हैं. इस खबर देशवासियों को स्तब्ध कर दिया है. देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रयागराज में मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजद की प्रतिमा से कैंडिल मार्च निकाला और शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि आंतकी हमलों में हमारे जवान लगातार शहीद हो रहे हैं. कठुआ में पांच जवान शहीद हुए और कई गंभीर रूप से घायल हैं. इस पर सरकार को कोई बड़ा एक्शन लेना चाहिए. सरकार को इन आतंकियों को कड़ा जवाब देना चाहिए. साथ ही शहीदों के परिवार को वित्तीय सहायता के साथ परिवार में नौकरी देनी चाहिए. श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई. इसके पहले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजद की प्रतिमा से कैंडिल मार्च निकाला.