छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में चोरों का आतंक, हर दूसरे दिन हो रही चोरी, पुलिस के हाथ खाली - TERROR OF THIEVES IN KANKER

छत्तीसगढ़ के कांकेर में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोरों ने कई घरों से लाखों के नगदी जेवर पार कर दिए हैं.

Terror of thieves in Kanker
कांकेर में लगातार चोरी की वारदात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 8:59 PM IST

कांकेर : जिले में कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर और नरहरपुर चोरों के निशाने पर है. चारों थाना क्षेत्रों में औसतन हर दूसरे दिन चोरी हो रही है. पिछले एक महीने में कुल 17 चोरियां हुई है, इसमें बाइक के अलावा सूने मकानों को निशाना बनाकर करीब 28 लाख के नगदी जेवर भी चोर ले उड़े हैं. एक ओर पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है. वहीं दूसरी ओर चोरी का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिन में चारामा और नरहरपुर थाना क्षेत्र में 14 लाख के चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं.

सोने चांदी के आभूषणों सहित नकदी पार : 3 अक्टूबर को जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी कौशल सिन्हा के लखनपुरी निवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. अज्ञात आरोपियों ने सोने चांदी के आभूषणों सहित 30 लाख नगद ले उड़े थे. लेकिन 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना के पीड़तों ने आज कांकेर एसपी से गुहार लगाई है कि चोरी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

चारामा थाना अंत्रर्गत लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन थाना द्वारा उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है.: पीड़ित

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस : पूरे मामले को लेकर कांकेर एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ठाकुर ने बताया, पिछले दिनों लखनपुरी में चोरी की घटना समाने आई थी. जहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के आरोपियों को पकड़ने चारामा पुलिस और साइबर की टीम प्रयास कर रही है. टेक्निकल इनपुट्स आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा.

लगातार चोरियां हो रही हैं, उसमें कॉमन चीजों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक कोई कॉमन बात समझ नहीं आई है. लगातार चेकिंग जारी है. अभी हमको कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. : मनीषा रावटे ठाकुर, एएसपी, कांकेर


पिछले एक महीने में कांग्रेस के चार थाना क्षेत्रों में हुई चोरियां :

  • 12 सितंबर - मनकेशरी से बाइक चोरी.
  • 12 सितंबर - कच्चे मांइस (भानुप्रातपपुर) से 60 हजार की केबल चोरी.
  • 15 सितंबर - नारायणपुर (भानुप्रातपपुर) सूने मकान से 30 की लूट। हजार के जेवर चोरी.
  • 15 सितंबर - भीरागांव (भानुप्रातप्पुर) सूने मकान से 60 हजार की चोरी.
  • 15 सितंबर - मासूलपानी (नरहरपुर) रोजगार सहायक की बाइक चोरी.
  • 18 सितंबर - उदयनगर (कांकेर) कॉलेज प्राचार्य के सूने मकान से दो लाख की चोरी.
  • 23 सितंबर - कांकेर अस्पताल से बाइक चोरी.
  • 24 सितंबर - मुसुरपुट्टा (दुधावा) महिला से बंदूक अड़ा डेढ़ लाख की लूट.
  • 27 सितंबर - शिवनगर (कांकेर) से नकदी 60 हजार की चोरी.
  • 2 अक्टूबर - नारा (कांकेर) रामलीला मंडली भवन का ताला तोड़ 8 लाख की चोरी.
  • 3 अक्टूबर - कन्हारगांव (भानुप्रातपपुर) में सूने मकान से 50 हजार के जेवर नकदी चोरी.
  • 4 अक्टूबर - टिकरापारा (कांकेर) सूने मकान से दिनदहाड़े बर्तन सामान चोरी.
  • 11 अक्टूबर - टंहकापार (हल्बा) सूने मकान से तीन लाख के जेवर चोरी.
  • 12 अक्टूबर - कचहरी (कांकेर) से स्कूटी चोरी.
  • 12 अक्टूबर - लखनपुरी (चारामा) सूने मकान से 10.56 लाख के जेवर चोरी.
  • 12 अक्टुबर - लखनपुरी (चारामा) जनपद कार्यक्रम अधिकारी के मकान में चोरी.
लोहारीडीह हत्याकांड पर गरमाई सियासत, भूपेश बघेल के आरोपों पर विजय शर्मा ने दिया ये जवाब
हसदेव अरण्य क्षेत्र के कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई का विरोध, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details