नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां हर इलाके से यह समस्या सामने आ रही है. आवारा पशु रोड पर घूमते रहते हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इन आवारा जानवरों के हमले से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है. ताजा मामला जवाहर पार्क, खानपुर इलाके से सामने आया है, जहां 42 वर्षीय सुभाष कुमार झा नाम के व्यक्ति पर एक गाय ने हमला कर दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई है.
दिल्ली में सड़कों पर आवारा जानवरों का आतंक, गाय ने ली एक शख्स की जान - Delhi Municipal Corporation
दिल्ली में सड़कों पर आवारा जानवरों का आतंक बना हुआ है. आवारा जानवरों का आतंक इतना है कि उनके हमले से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली नगर निगम कितने भी बड़े दावे कर ले, लेकिन आवारा जानवरों पर लगाम लगाने में बिल्कुल विफल रही है.
![दिल्ली में सड़कों पर आवारा जानवरों का आतंक, गाय ने ली एक शख्स की जान दिल्ली में सड़कों पर आवारा जानवरों का आतंक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-02-2024/1200-675-20824472-thumbnail-16x9-cow.jpg)
Published : Feb 23, 2024, 6:20 PM IST
|Updated : Feb 23, 2024, 7:57 PM IST
दरअसल, यह घटना बृहस्पतिवार की है. बताया जा रहा कि मृतक अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए देवली बस स्टैंड पर जैसे ही पहुंचा एक आवारा गाय ने उस पर हमला कर दिया. अब हमले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर से गाय शख्स पर हमला करते हुए दिखाई दे रही है. आसपास खड़े लोग उन्हें बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह विफल रहे.
परिजनों ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की कोई घटना हो जाएगी. दिल्ली जैसे शहर में जहां देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और तमाम बड़े-बड़े लोग रहते हैं वहां एक जानवर के हमले से किसी की जान चली जाएगी. उन्होंने बताया कि यह कोई आवारा गाय नहीं थी बल्कि किसी की पालतू गई थी. लोग अपनी गायों को सड़क पर छोड़ देते हैं और शाम के वक्त अपने मुनाफे के लिए दूध निकाल कर फिर सड़कों पर घुमने के लिए छोड़ देते हैं. मृतक के परिचितों ने कहा कि इन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.