छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में बड़ी लूट, नाकाबपोश बदमाशों ने मचाया आतंक, महिलाओं कर्मचारियों से 31 लाख के गहने लूटे - Terror of miscreants in Raigarh - TERROR OF MISCREANTS IN RAIGARH

रायगढ़ में नाकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार को एक ज्वैलरी दुकान के बाहर दो महिला कर्मचारियों से 31.50 लाख रुपये के गहने लूट लिए. उसके बाद आरोपी फरार हो गए.

TERROR OF MISCREANTS IN RAIGARH
रायगढ़ में बड़ी लूट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:46 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ में क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार रात चक्रधरनगर चौक पर स्थित एक ज्वैलरी शो रूम के बाहर से दो बदमाशों ने 31 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश दो बदमाश दुकान में घुसे और महिला कर्मचारियों से 31.50 लाख रुपये के आभूषण को लूटकर फरार हो गए. महिला कर्मचारियों से लूट की वारदात उस वक्त हुई जब वे ज्वैलरी से भरा बैग अपने मालिक को देने जा रहे थे.

मोटर साइकिल से आए थे दोनों बदमाश: महिला कर्मचारियों ने बताया कि वह हर दिन की तरह दुकान बंद करने के बाद ज्वैलरी से भरा बैग अपने मालिक को देने जा रहे थे. तभी मोटर साइकिल पर दो नकाबपोश बदमाश आए. उसके बाद दोनों ने महिला कर्मचारियों से आभूषण से भरा बैग छीन लिया. उसके बाद वह बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए. इस बैग में 31.50 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण थे.

"घटना मंगलवार रात चक्रधरनगर चौक पर हुई. जब दुकान बंद करने के बाद कर्मचारी आभूषणों से भरा बैग देने अपने मालिक के घर जा रहे थे. तभी मोटर साइकिल पर दो नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया. वे सोने चांदी के आभूषणों से भरे बैग को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है": रायगढ़ पुलिस

लुटेरों को पकड़ने के लिए बनाए गए चेक पोस्ट: लुटेरों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. सभी थानों को अलर्ट कर रायगढ़ शहर में पुलिस लगातार जांच कर रही है.

सोर्स: पीटीआई

वाट्सअप ग्रुप ने लूट ली गाढ़ी कमाई, करोड़पति बनने के चक्कर में गवाएं लाखों

कोरबा के गढ़कलेवा में खूनी खेल, आदतन बदमाश ने तीन युवकों को मारा चाकू, लूटे फोन और पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details