रायगढ़: रायगढ़ में क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार रात चक्रधरनगर चौक पर स्थित एक ज्वैलरी शो रूम के बाहर से दो बदमाशों ने 31 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश दो बदमाश दुकान में घुसे और महिला कर्मचारियों से 31.50 लाख रुपये के आभूषण को लूटकर फरार हो गए. महिला कर्मचारियों से लूट की वारदात उस वक्त हुई जब वे ज्वैलरी से भरा बैग अपने मालिक को देने जा रहे थे.
मोटर साइकिल से आए थे दोनों बदमाश: महिला कर्मचारियों ने बताया कि वह हर दिन की तरह दुकान बंद करने के बाद ज्वैलरी से भरा बैग अपने मालिक को देने जा रहे थे. तभी मोटर साइकिल पर दो नकाबपोश बदमाश आए. उसके बाद दोनों ने महिला कर्मचारियों से आभूषण से भरा बैग छीन लिया. उसके बाद वह बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए. इस बैग में 31.50 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण थे.