छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में घूम रहा बाइक जलाने वाला गैंग, हो जाइए सावधान - Terror of bike burning gang

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 8:42 PM IST

धमतरी में बाइक जलाने वाला गैंग घूम रहा है. इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित शख्स ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

TERROR OF BIKE BURNING GANG
धमतरी में बाइक जलाने वाला गैंग (ETV BHARAT)

धमतरी में बाइक को आग लगाने वाला गैंग (ETV BHARAT)

धमतरी: जिले में असमाजिक तत्वों का डेरा बढ़ता जा रहा है. शहर के हटकेश्वर वार्ड में कुछ शरारती तत्वों ने एक शख्स की बाइक में आग लगा दी. पीड़ित शख्स के मुताबिक बनियान और पैंट पहने आए शख्स ने घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को आग लगा दी. घर वालों को जैसे पता चला लोगों ने जैसे तैसे आग को बुझाने का काम किया. जब तक आग बुझाई गई तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

घटना से हटकेश्वर वार्ड के लोगों में हड़कंप: इस घटना से हटकेश्वर वार्ड के लोगों में हड़कंप मच गया है. लोगों को अपने जान माल की चिंता सता रही है. यह घटना सोमार रात की है. यहां हटकेश्वर बार्ड के बाजार चौक में एक अज्ञात व्यक्ति बनियान और पैंट पहने आता है और वह घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगाकर फरार हो जाता है. इस घटना के बाद से लोगों में डर का माहौल है.

"हटकेशर वार्ड में बाइक जलाने की शिकायत मिली है. शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है": नेहा पवार, डीएसपी, धमतरी

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा: यह आगजनी की घटना सोमवार की सुबह में घटी. यहां सुबह 4 बजे के आस पास असमाजिक तत्वों ने बाइक को आग के हवाले करने का काम किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपी की तलाश की जा रही है. आगजनी की घटना के बाद से लोगों में नारजगी है.

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने

नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने से पहले बेरोजगार युवा हो जाएं सावधान, नहीं तो इस तरह होना पड़ेगा परेशान

धमतरी में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शहर में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details