पलामू:जिले के जपला छतरपुर मुख्य पथ के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव व अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि जपला सीमेंट फैक्ट्री के हार्वे लाइन निवासी आदिल अहमद और गोलू कुमार घर से जपला ट्यूशन जाने के लिए निकले थे. जबकि हुसैनाबाद के ग्राम रपुरा निवासी दीपक कुमार और उसकी बहन रूबी परीक्षा देने जपला के एके सिंह कॉलेज जा रहे थे. इस बीच ऊपरी गांव के समीप दोनों की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जपला सीमेंट के हार्वे लाइन निवासी दोनों युवकों की मौत हो गई और परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.