आगरा: ताजमहल परिसर में 11 सीढ़ी के पार्क में टेंट सिटी बसेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की इस योजना की नेशनल एन्वायरमेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) ने जांच करने के बाद रिपोर्ट दी है. जिसमें योजना को अमलीजामा पहनाने से पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्टेट एन्वायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (सीआ) की अनुमति लेने की सलाह दी है.
ताजनगरी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडीए लगातार नए रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है. जिसमें हॉट एयर बैलून, एयर डायनिंग जैसी योजनाओं के साथ ताजमहल परिसर में 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी बसाने की योजना है. टेंट सिटी में पर्यटक रात में ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना है. मगर, यमुना किनारे स्थित ग्यारह सीढ़ी पार्क संरक्षित स्मारक है. उसके पास में मेहताब बाग और ताजमहल भी हैं. जिसके चलते ये प्रतिबंध दायरे में आता है. इसलिए, किसी भी प्रोजेक्ट के लिए यहां पर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है.
ग्यारह सीढ़ी पार्क में यदि टेंट सिटी बसती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो इसको लेकर तीन सवाल बेहद अहम हैं. पहला सवाल क्या स्थायी निर्माण होगा? या अस्थायी निर्माण. दूसरा सवाल सांस्कृतिक कार्यक्रम कब तक होंगे? तीसरा सवाल टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए भोजन पकाने की व्यवस्था कैसी होगी? ये तीन सवाल बेहद अहम हैं. इसके साथ ही अन्य तमाम सवाल हैं. जिनके जवाब मिलना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित विभागों की एनओसी भी आवश्यक है.
एडीए ने टेंट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल एन्वायरमेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की राय ली थी. जिस पर पिछले दिनों नीरी की टीम ने ग्यारह सीढ़ी पार्क समेत अन्य जगह का निरीक्षण किया था. इस बारे में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि, नीरी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. नीरी ने योजना के संबंध में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) और स्टेट एन्वायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथारिटी (सीआ) की अनुमति लेने की सलाह दी है. अब योजना के संबंध में दोनों संस्थान से भी अनुमति के लिए आवेदन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता और उनके पार्टनर पर मेरठ में FIR, साढ़े 24 लाख रुपए के गबन का मामला