मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा से एक अनोखी चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यहां साजिश के तहत एक मकान मालिक के घर किरायेदार पति-पत्नी ने मकान मालिक के घर से एक लाख रुपये की नकद और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद मकान मालिक ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की. पुलिस ने मंगलवार को इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि वारदात 21 फरवरी को हुई. कंकरखेड़ा के गांव खड़ौली निवासी आस मोहम्मद के मकान से चोरी की घटना के बाद थाना पुलिस से पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि चोरी उनके किरायेदार साजिद अंसारी और उसकी पत्नी शबाना ने की थी. दोनों अमरोहा जिले के गजरौला के रहने वाले हैं.