झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर बाजार में अगलगी की घटना, जल गए दस दुकान, लाखों की संपत्ति का नुकसान - fire in Bagodar market of Giridih

BAGODAR MARKET OF GIRIDIH. गुरुवार को सुबह गिरिडीह के बगोदर बाजार में अगलगी की घटना हुई. जिसमें कई दुकान जल गए. इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Ten shops were burnt down in the fire in Bagodar market of Giridih
Ten shops were burnt down in the fire in Bagodar market of Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 9:14 AM IST

गिरिडीह के बगोदर बाजार में आग लगी

गिरिडीह: बगोदर बाजार में गुरुवार को सुबह हुई अगलगी की घटना में कम से कम दस दुकानें पूरी तरह जल गईं और उसमें रखे सभी तरह के सामान जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

घटना की सूचना मिलने पर राज धनवार से फायर बिग्रेड के साथ टीम पहुंची और आग को बुझाया. तब तक तबाही मच चुकी थी. बगोदर बाजार के जीटी रोड के किनारे स्थित झुग्गी- झोपड़ियों में आग लगी थी. अगलगी की घटना में एक स्टूडियो, एक पान दुकान सह जेनरल स्टोर की दुकान, मीट दुकान, बैग दुकान, सब्जी की दुकान जली है.

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय निवासी नवीन कुमार चौरसिया ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे के करीब आग लगी है. धुआं निकलता देख लोग कुछ समझ पाते कि आग विकराल रूप ले लिया और धू- धूकर फैलती गई.

बताया कि आग और दुकानों को अपनी चपेट में नहीं ले इसके लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों की पहल सराहनीय रही. फिलहाल इस अगलगी की घटना में हुए नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लिया. साथ ही घटना पर दुख जताया.

Last Updated : Mar 28, 2024, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details