नई दिल्ली:ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. 9-10 फरवरी को आधी रात के दरम्यान कई घंटों तक दिल्ली पीआरएस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इस दौरान रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, पीआरएस इंक्वायरी (काउंटर के साथ 139 पर भी), इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेंगी. यात्रियों को काउंटर पर भी टिकट नहीं मिलेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे के पीआरएस यानी पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को अपग्रेड करने के काम के चलते रात में करीब साढ़े 4 घंटे सेवाएं रद्द रहेंगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, देश भर में पीआरएस सिस्टम को चार हिस्सों में बांटा गया है. उसमें से एक दिल्ली भी है. यानी दिल्ली का पीआरएस सिस्टम अपग्रेड करने का काम किया जाएगा. इस काम के चलते दिल्ली पूरे उत्तर भारत के राज्यों में जो उत्तर रेलवे के अंतर्गत आते हैं. उनमें टिकट आरक्षण, निरस्तीकरण आदि सुविधा बंद रहेगी.