हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इन शहरों का पारा शून्य से नीचे लुढ़का, जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम - SNOWFALL HIMACHAL

हिमाचल में कल बर्फबारी के बाद तापमान में तीन डिग्री तक की कमी आई है. आज भी कुछ इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

Etv Bharat
हिमाचल में हुई बर्फबारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 3:55 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते दिन 6 जिलों में लंबे सूखे के बाद बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. लाहौल स्पीति, मनाली, किन्नौर, मंडी, शिमला, चंबा में बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है, लेकिन बर्फबारी के बाद मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं.

शिमला में एक दशक के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बर्फबारी हुई है. 2012 में दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई थी. वहीं, उसके बाद अब 8 दिसम्बर की रात को बर्फबारी हुई है. हिमाचल में बागवान, पर्यटकों समेत पर्यटन कारोबारी लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. हल्की बर्फबारी और बारिश होने से प्रदेश में लगभग दो महीनों से चल रहा सूखे का दौर भी समाप्त होता दिख रहा है. बर्फबारी के बाद हिमाचल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इससे पर्यटन कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

कोकसर में सबसे ज्यादा बर्फबारी (ETV BHARAT)

फंसे हुए पर्यटकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

वहीं, रोहतांग और लाहौल में बर्फबारी के बाद कई पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें हिमाचल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू किया और उनके खाने-पीने रहने की व्यवस्था की है. वहीं, अटल टनल के पास बर्फबारी के चलते भारी जाम लग गया था. इसी बीच दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों की तेज रफ्तार गाड़ी ओवरटेक के प्रयास में जाम फंसे टिप्पर के नीचे घुस गई. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत होगई, जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए.

बर्फबारी के बाद खोली गई सड़कें

बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद हो गई थी. पुलिस के जवानों ने सड़कों पर फंसे हुए वाहनों को निकालने में मदद की. वहीं, पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को खोलने का काम तुरंत शुरू कर दिया था. कुछ सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि सड़कों पर कुछ जगहों पर अभी भी फिसलन बरकरार है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से सड़क पर सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है.

तापमान में आई गिरावट

प्रदेश में बर्फबारी होने से तापमान में तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है. प्रदेश के 10 स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच चुका है. सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में -12.3 डिग्री सेल्सियस, और सबसे अधिक तापमान ऊना में 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इन शहरों का पारा शून्य के नीचे पहुंचा (ETV BHARAT)

हिमाचल के विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान

सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.9, कल्पा -3.8, धर्मशाला 3.9, ऊना 1.2, नाहन 6.9, पालमपुर 1.0 , सोलन 3.0, मनाली -0.2, कांगड़ा 4.0, मंडी 4.7, बिलासपुर 5.7, हमीरपुर 2.8, जुब्बड़हट्टी 2.4, कुफरी -3.1, कुकुमसेरी -6.4, नारकंडा -4.6, भरमौर -1.2, रिकांगपिओ -0.6, सेऊबाग 3.0, बरठीं 3.2, समदो -5.4, सराहन 5.5, देहरा गोपीपुर 5.0, ताबो -12.3 व बजौरा में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

आज भी हो सकती है बर्फबारी

वहीं, राजधानी शिमला में आज भी आसमान में घने बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है. आसमान में घने काले बादल देखे जा रहे हैं. वहीं, बीच बीच में धूप भी निकल रही है. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि, 'आज भी ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की आशंका है. आज लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगडा, शिमला और कुल्लू जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जबकि 10 दिसम्बर के बाद फिर से मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा.'मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 सितंबर से बिलासपुर और मंडी में कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी स्नोफॉल, सड़कों पर बढ़ी फिसलन

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बड़ी फिसलन, स्किड हो रही गाड़ियां, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच ओवरटेक कर रही थी गाड़ी, टिप्पर से हुई जोरदार टक्कर, एक सैलानी की मौत 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details