बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दिन में रात जैसा नजारा, थोड़ी देर में घनघोर बारिश होगी, पढ़ लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Rain In Patna - RAIN IN PATNA

Patna Weather Update: राजधानी पटना का मौसम सुहाना हो चुका है, सुबह से ही आकाश में काले बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं. पटना का तापमान भी अचानक नीचे आ गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में गर्मी से राहत
पटना में गर्मी से राहत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 1:50 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:03 PM IST

पटना में मौसम सुहाना (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना का मौसम खुशगवार हो गया है, लोगों को गर्म हवा और लू के थप्पड़ों से मुक्ति मिली है. पटना का तापमान भी अचानक नीचे आ गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही राजधानी में काले बादल मंडरा रहे हैं. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. तापमान में कमी आने के बाद से लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और मौसम का आनंद उठा रहे हैं, पार्कों में भी लोगों की भीड़ दिख रही है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल:पटना का तापमान 43 से गिरकर सीधा 26 डिग्री पर आ गया है.यहां पिछले तीन दिनों से मौसम मिजाज बदल गया है, जिससे तापमान में कमी आ गई है. वहीं आने वाले कुछ घंटों में बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं, आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया है. फिलहाल कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है.

कई इलाकों में तेज बारिश:बता दें कि बिहार मौसम विभाग की तरफ से 9 मई के लिए 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन दिनोंबंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवा ने बिहार की ओर अपना रूख किया है. दक्षिण पश्चिम भाग को छोड़कर बिहार के सभी भागों में बारिश होने के आसार हैं.

कई जिलों में पारा गिरा, गर्मी से मिली राहत :कई जगहों पर रोज आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जाहिर की गई है. पूर्वी और तराई जिलों में बारिश की उम्मीद ज्यादा है. आने वाले दो दिनों में कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश देखी जा सकती है. पटना मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई जिलों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), गोपालगंज और सहरसा में तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में कल से होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट - Bihar Weather Update

Last Updated : May 9, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details