जीपीएम:मई का महीना खत्म होने को है. देश में नौतपा लग चुका है. नौतपा में गौरेला पेंड्रा मरवाही में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी और और कच्चे आम रस पी रहे हैं. बीते दिनों जरूर तेज आंधी और हल्की बारिश के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. गर्मी के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाकर खाने वालों की है. लोग गर्मी से बचने के लिए हर कहीं छांव की तलाश करते मिल रहे हैं. नौतपा में डॉक्टर भी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि हर घंटे शीतल जल या फिर छांछ लेते रहे हैं.
गर्मी तोड़ रही सारे रिकार्ड: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मैकल पर्वत श्रेणी होने के चलते गर्मी का असर कम होता था. लेकिन बीते कई सालों से गर्मी का असर भी दूसरे जिलों की तरह यहां भी होने लगा है. मौसम में अचानक आये बदलाव को लोग ग्लोबल वार्मिंग से जोड़कर देख रहे हैं. गर्मी के आते ही गन्ने का रस और नींबू पानी की शिकंजी की डिमांड बढ़ गई है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शिकंजी और लस्सी का सेवन ज्यादा से ज्यादा कर रहे हैं.