नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ हीजगह-जगह जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार की बात करें तो मौसम विभाग की तरफ से आज भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं हवा 16 की गति से चलने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में 12.4 एमएम, पालम में 5.9 एमएम, लोदी रोड में 20.6 एमएम, रिज में 2.8 एमएम, आया नगर में 2.4 एमएम, डीयू में 3 एमएम, पूसा में 2 एमएम, नजफगढ़ में 26.5 एमएम, पीतमपुरा में 7 एमएम, और मयूर विहार में 46.5 एमएम बारिश हुई. वहीं 9 अगस्त को भी बारिश के आसार जताए गए हैं.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बारिश के चलते एक्यूआई में कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली में सुबह 7:30 एयर क्वालिटी इंडेक्स 66 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 65, गुरुग्राम में 66, गाजियाबाद में 52, ग्रेटर नोएडा में 56 और नोएडा में एक्यूआई 40 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 65, आईटीओ में 53, सिरी फोर्ट में 60, मंदिर मार्ग में 55, पंजाबी बाग में 66, नेहरू नगर में 61, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 63 दर्ज किया गया.