नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. सोमवार को एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. दरअसल नजफगढ़ और मुंगेशपुर में सोमवार को तापमान क्रमश: 47.4 और 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली का अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामन्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वहीं, दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो पालम में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. लोधी रोड में 44.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 45.6 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 45.7 डिग्री सेल्सियस, जाफराबाद में 40.3 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 40.1 डिग्री सेल्सियस, मयूर विहार में 43.7 डिग्री सेल्सियस और राजघाट में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.