बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में लाठी-डंडे की सरकार', BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव का निशाना - TEJASHWI YADAV

पटना में लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लाठी डंडे की सरकार है. समय बीपीएससी ने नोटिफिकेशन क्यों नहीं दिया.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 1:10 PM IST

पटनाःपटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि यह लाठी डंडे की सरकार है. बिहार में अफसर शाही चरम पर है. नीतीश कुमार को होश नहीं है. यही कारण है कि बिहार में छात्रों पर लगातार लाठियां चलाई जा रही है. पुलिस बर्बरता से लाठी चार्ज करती है.

"लाठी चली है तो यह लाठी डंडे वाली ही सरकार है. अफसरशाही चरम पर है और सीएम नीतीश कुमार होश में नहीं है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. नॉर्मलाइजेशन को लेकर पहले स्पष्ट करना चाहिए था. आज लाठी मारने के बाद बता रहे हैं. दो दिन सर्वर डाउन रहा तो इसमें छात्र दोषी नहीं हैं. उनको मौका मिलना चाहिए."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा

तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पिटाई के बाद नोटिफिकेशन जारी कियाः तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. जब छात्र आंदोलन कर रहे थे उस समय बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर कुछ नहीं कहा. जब पटना पुलिस ने पिटाई की उसके बाद बीपीएससी नोटिस निकालती है. ऐसा ही सरकार बिहार में नीतीश कुमार चला रहे हैं. यह सरकार नौजवानों के साथ अन्याय कर रही है.

'नीतीश सरकार से अपील': तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी का फार्म जिस समय में अभ्यर्थी भर रहे थे, उस समय दो-तीन दिन सर्वर डाउन था. लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. सीएम से मांग करते हैं कि आवेदन भरने की तिथि दो-तीन दिन तक बढ़ायी जाए. जब उनसे सवाल किया गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि आप अफवाह फैला रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में है. जनता के सवालों को उठाना हमारा काम है.

क्या मामला?: बता दें कि शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की. हालांकि बाद में बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पष्ट किया कि बीपीएससी 70वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा और ना आगे लागू करने का कोई फैसला है. बीपीएससी के नोटिफिकेशन के बाद विपक्ष सवाल उठा रहे हैं कि इसे पहले बताना चाहिए था.

यह भी पढ़ेंःBPSC 70वीं परीक्षा: क्या है नॉर्मलाइजेशन, छात्रों के गुस्से की क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details